India China Border: डेमचोक में भारत को मिली सफलता, अब देपसांग की बारी, दोनों सेनाओं ने मिलाई 'कदमताल'
India China News: भारत-चीन बॉर्डर पर देश को बड़ी सफलता मिली है। चीन से तनाव कम होने के बाद लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में भारतीय सैनिकों ने गश्त करना शुरू कर दिया है। अब सेना आगे देपसांग एरिया में भी जल्द ही गश्त करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार को भारतीय सैनिकों को पूर्वी लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में गश्त करते देखा गया।
जानकारी के अनुसार भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बीते बुधवार को बताया था कि भारत और चीन दोनों देशों के सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में डेमचोक और देपसांग मैदानों के दो टकराव बिंदुओं पर वापसी पूरी कर ली है। उनका कहना था कि इन दोनों क्षेत्रों में दोनों देशों की सेना जल्द ही फिर से अपने-अपने इलाकों में गश्त शुरू कर देंगी।
ये भी पढ़ें: अब 120 दिन पहले नहीं बुक कर पाएंगे टिकट, Train Ticket Booking के नए नियम लागू, जानें बड़े बदलाव
#indianandchinese troops have completed #disengagement at two friction points at #demchok and #Depsang Plains. https://t.co/njgFegOX3y
— Kashmir Life (@KashmirLife) November 1, 2024
LAC पर दिवाली पर दोनों सेनाओं के बीच ये हुआ
बताया जा रहा है कि 31 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर भारतीय और चीनी सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख सहित वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के कई सीमावर्ती इलाकों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया था। वहीं, गुरुवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि लद्दाख में एलएसी के पास भारतीय और चीनी सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है।
1962 में दोनों देशों के बीच हुआ था युद्ध
एलएसी पर पश्चिम में लद्दाख से लेकर पूर्व में अरुणाचल प्रदेश तक दोनों देशों को सीमाएं अलग-अलग करती हैं। 1962 में भारत और चीन के बीच खतरनाक युद्ध हो चुका है। इसके अलावा जुलाई 2020 में दोनों देशों के बीच संबंध तब बिगड़ गए जब एक दोनों की सैन्य झड़पों में 20 भारतीय सैनिक और कई चीनी सैनिक मारे गए थे।
ये भी पढ़ें: चल रहीं ठंडी-ठंडी हवाएं, तापमान में आई गिरावट; दिल्ली-बिहार समेत उत्तर भारत में इस दिन से पड़ने लगेगी भयंकर ठंड?