'अपने गिरेबां में झांके', ट्रेन हाईजैक मामले में भारत ने पाकिस्तान को दिखाया आईना
Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में बीते मंगलवार को बलूचिस्तान की बलूच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया। इस मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने भारत पर बेबुनियाद पर आरोप लगाए। इस पर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम पाकिस्तान द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हैं। पूरी दुनिया जानती है कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी आंतरिक समस्याओं और विफलताओं के लिए दूसरों पर उंगली उठाने और दोष मढ़ने के बजाय अपने भीतर झांकना चाहिए।
हाईजैक के पीछे बलूच विद्रोहियों का हाथ
बता दें कि पाकिस्तान हमेशा अपनी आतंरिक असफलताओं को छिपाने के लिए भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाता रहा है। ये काम बलूच लड़ाकों का है, जोकि कई सालों से पाकिस्तान से अलग देश बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। गौरतलब है कि क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को गुडलार और पीरू कुनरी के पहाड़ी इलाकों के पास बीएलए के विद्रोहियों ने हाईजैक कर लिया। इस ट्रेन में कुल 440 यात्री सवार थे। इसके चलते पाकिस्तान के सुरक्षा बलों को दो दिनों तक ऑपरेशन चलाना पड़ा।
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में जवान लड़कियां, लड़के… खोली पोल, बलूच एक्टिविस्ट ने भारत से मांगी मदद
शाहबाज शरीफ ने दुनिया से मांगा समर्थन
घटना के बाद से पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने बलूचिस्तान में आतंकवाद विरोधी अभियानों को तेज कर दिया है। वहीं पाकिस्तान सरकार ने अंतराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनका साथ दे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ बलूचिस्तान पहुंचे और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। इस हमले में 21 लोगों और 4 सैनिकों की मौत हुई थी।
ये भी पढ़ेंः रोते-बिलखते बच्चे, पैरों में जख्म, भूख-प्यास…पाकिस्तान ट्रेन हाइजैक के बंधकों की रुलाने वाली आपबीती