ईरान-इजरायल के बीच जंग! एयरपोर्ट जाने से पहले चेक करें एडवायजरी, सरकार ने दी है सलाह
India travel Advisory for Iran: ईरान और इजरायल जंग के बीच अगर आप यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो एयरपोर्ट जाने से पहले एक बार केंद्र सरकार की एडवायजरी चेक कर लें। दरअसल लेबनान में इजरायल के हमले और इजरायल में ईरान के हमले के बाद केंद्र सरकार ने एडवायजरी जारी की है। मंगलवार की देर रात ईरान ने 180 से ज्यादा मिसाइलों से ईरान पर हमला बोल दिया। तेहरान ने कहा कि उसने गाजा और लेबनान में इजरायल के हमले के जवाब में इजरायल पर मिसाइलें दागी हैं।
📢*IMPORTANT ADVISORY FOR INDIAN NATIONALS IN ISRAEL*
Link : https://t.co/OEsz3oUtBJ pic.twitter.com/llt83IwIZ0
— India in Israel (@indemtel) October 1, 2024
केंद्र सरकार की एडवायजरी
केंद्र सरकार ने ईरान के हमले के बाद एडवायजरी जारी करते हुए कहा है कि मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीयों को सलाह दी जाती है कि अगर बहुत जरूरी न हो तो ईरान की यात्रा से बचें।
इससे पहले लेबनान के बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने इजरायल के हमले के बाद एडवायजरी जारी करते हुए कहा था कि भारतीयों को अगले नोटिस तक लेबनान की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है। इसके साथ ही दूतावास ने कहा था कि सभी भारतीयों को लेबनान छोड़ने की सलाह दी जाती है। जो लोग लेबनान में रूकना चाहते हैं, उन्हें अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है। अपने आवागमन का खास तौर पर ध्यान रखें और बेरूत स्थित भारतीय दूतावास के साथ संपर्क में रहें।
ये भी पढ़ेंः मोसाद हेडक्वार्टर और दो एयरबेस; इजरायल में ईरान का मिसाइल हमला कितना सफल?
इजरायल के लिए भारत सरकार की एडवायजरी
इजरायल के ईरान पर पलटवार की धमकी देने के बाद भारत सरकार ने सभी भारतीयों को सलाह दी है कि इजरायल की यात्रा के दौरान सावधानी बरतें और स्थानीय प्रशासन के सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें। एडवायजरी में कहा गया है कि इजरायल के अंदरूनी इलाकों में अनावश्यक ट्रैवल से बचें और सेफ्टी शेल्टर्स के पास रहें। भारतीय दूतावास इजरायल की स्थितियों पर लगातार नजर रखे हुए है और भारतीयों की सुरक्षा के लिए इजरायली प्रशासन के साथ संपर्क में है। किसी भी स्थिति में दूतावास के साथ संपर्क रखने की सलाह दी गई है।