whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ये हैं इंडिया की टॉप 10 शराब, दुनिया भर में जीत चुकी हैं अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

छठे नंबर पर स्मोक लैब वोडका आता है, जिसकी कीमत 2000 है। सैन फ्रांसिस्को वर्ल्ड स्पिरिट्स कॉम्पिटिशन 2023 में स्मोक लैब केसर फ्लेवर्ड वोडका ने गोल्ड मेडल जीता है।
10:34 PM Sep 20, 2024 IST | Amit Kasana
ये हैं इंडिया की टॉप 10 शराब  दुनिया भर में जीत चुकी हैं अवॉर्ड  देखें पूरी लिस्ट

Indian 10 award winning alcohols:  भारतीय शराब ब्रांड्स पूरी दुनिया में फेमस हैं, इन ब्रांड्स को दुनिया भर के टॉप पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। आइए हम आपको देश की टॉप 10 व्हिस्की, वोदका, वाइन, जिन और रम के बारे में बताते हैं। इस लिस्ट में पहला नंबर आता है इंद्री का, ये सिंगल माल्ट व्हिस्की है। दिल्ली में इसकी कीमत 3700 रुपये है। बता दें पिकाडिली डिस्टिलरी के इस ब्रांड ने दुनिया भर में 35 से ज्यादा ग्लोबल पुरस्कार जीते हैं। इसके बाद नंबर आता है कैमिकारा का गोवा में इसकी कीमत 6500 रुपये है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार कैमिकारा का नाम संस्कृत शब्द 'तरल सोना' से लिया गया है। कैमिकारा भारत की पहली शुद्ध गन्ने के रस वाली रम है। बताया जाता है कि गुड़ या गन्ने के उत्पादों से तैयार की जाने वाली ज्यादातर रम के विपरीत, कैमिकारा को प्राकृतिक रूप से एक्स-बोरबन बैरल में रखा जाता है। कैमिकारा प्रतिष्ठित IWSC अवार्ड्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय रम है।

Advertisement

2023 में इस जिन को वर्ल्ड जिन अवार्ड मिला

तीसरे नंबर पर स्ट्रेंजर एंड संस जिन आती है। दिल्ली में इसकी कीमत 2575 रुपये है। स्ट्रेंजर एंड संस काली मिर्च, धनिया के बीज और भारतीय नींबू जैसे भारतीय वनस्पतियों के उपयोग से बनी ये जिन की दुनिया में एक गेम-चेंजर बन गई है। 2023 में इस जिन को वर्ल्ड जिन अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ जिन के रूप में मान्यता दी गई थी।

Advertisement

पांचवें नंबर पर हापुसा जिन

चौथे नंबर पर माया पिस्तोला एगेवपुरा का नाम आता है। इंडिया 750 मिली में इसकी कीमत 2695 है। 2023 में माया पिस्तोला ने अंतर्राष्ट्रीय वाइन और स्पिरिट प्रतियोगिता (IWSC) में ब्रांज मेडल हासिल किया था। पांचवें नंबर पर हापुसा जिन का नाम आता है, ये 3200 रुपये में आती है। 2023 में हापुसा जिन ने सैन फ्रांसिस्को वर्ल्ड स्पिरिट्स प्रतियोगिता में डबल गोल्ड प्राप्त किया था।

10 वें नंबर पर जैसलमेर इंडियन क्राफ्ट जिन

छठे नंबर पर स्मोक लैब वोडका आता है, जिसकी कीमत 2000 है। सैन फ्रांसिस्को वर्ल्ड स्पिरिट्स कॉम्पिटिशन 2023 में स्मोक लैब केसर फ्लेवर्ड वोडका ने स्वर्ण पदक जीता है। सातवें नंबर पर आती है बीरा91, ये बीयर 190 से शुरू होती है। इसे 2023 में अंतर्राष्ट्रीय बीयर चैलेंज में रजत पदक दिया गया था। आठवें नंबर पर फ्रेटेली वाइन चेनिन ब्लैंक, 9वें नंबर पर सुला लेट हार्वेस्ट चेनिन ब्लैंक और 10 वें नंबर पर जैसलमेर इंडियन क्राफ्ट जिन आती है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो