whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में तोड़ी सड़क, चीन ने भी उठाया ये कदम

India-China Disengagement: भारतीय सेना ने चीन के साथ डिसइंगेजमेंट पूरा करने के बाद बनाए गए निर्माण कार्यों को तोड़ना शुरू कर दिया है। सेना के सूत्रों की मानें तो पूर्वी लद्दाख के डेमचाॅक में 2017 में बनाई गई सड़क को भारतीय सेन ने तोड़ दिया है।
07:35 AM Nov 15, 2024 IST | Rakesh Choudhary
भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में तोड़ी सड़क  चीन ने भी उठाया ये कदम
Indian Army Destroyed Road in Demchok

पवन मिश्रा की रिपोर्ट।

Advertisement

Indian Army Destroyed Road in Demchok: भारत-चीन के बीच डिसइंगेजमेंट के बाद भारतीय सेना ने डेमचाॅक में 2017 में बनाई गई बीआरओ की सड़क को तोड़ दिया है। सेना के सूत्रों के जरिए यह खबर सामने आई है। वहीं चीन ने भी नई सड़क बनाने का काम रोक दिया है। डेमचाॅक और देपसांग में 6 पाॅइंट है, लेकिन अभी सिर्फ एक ही पाॅइंट पर पेट्रोलिंग चल रही है। बाकी बचे 5 पाॅइंट पर पेट्रोलिंग के लिए आज दोनों ओर से मीटिंग शुरू होगी।

दोनों ओर से शुरू हुआ डिसइंगेजमेंट

बता दें कि दोनों देशों के बीच सहमति बनने के बाद 4 नवंबर को देपसांग और डेमचाॅक में सैनिकों की वापसी और पेट्रोलिंग फिर से शुरू हो गई। भारतीय सेना ने पहली बार देपसांग में पेट्रोलिंग पाॅइंट्स में से एक पर सफलतापूर्वक गश्त की। इससे पहले 1 नवंबर को डेमचाॅक में सैनिकों की वापसी और समझौते का असर दिखने लगा है। इससे पहले नवंबर को डेमचोक में सैनिकों की वापसी और पेट्रोलिंग शुरू हुई थी। वहीं देपसांग में आज से पहले की तरह ही पेट्रोलिंग शुरू हो गई है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः सावधान! 12 राज्यों में कड़ाके की ठंड, 5 में बारिश की चेतावनी; दिल्ली में कब छाएगा घना कोहरा?

Advertisement

जून 2020 में हुई थी झड़प

वहीं चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा पूर्वी लद्दाख में सैनिकों के पीछे हटने का दौर जारी है। वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा पूर्वी लद्दाख में 4 नवंबर को गश्त शुरू हो गई थी। विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने 21 अक्टूबर को दिल्ली में कहा था भारत-चीन के समझौते को फाइनल टच दे दिया गया है। जिससे 2020 में उत्पन्न हुए मुद्दों पर समाधान निकलेगा। विक्रम मिस्त्री ने कहा समझौते के तहत पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर गश्त और सैनिकों के पीदे हटाने पर सहमति बनी थी।

ये भी पढ़ेंः पछुआ हवाएं बढ़ाएंगी ठंड का कहर, दिल्ली-बिहार समेत देश में अगले 5 दिन कितना बदलेगा मौसम? IMD का आया बड़ा अपडेट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो