whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Indian Army की गाड़ी खाई में गिरी; 4 जवानों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

Indian Army Vehicle Accident in Bandipora Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में सेना की गाड़ी अचानक गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना भयानक था कि इसमें 4 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। 3 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
02:55 PM Jan 04, 2025 IST | Sakshi Pandey
indian army की गाड़ी खाई में गिरी  4 जवानों की मौत  3 गंभीर रूप से घायल

Indian Army Vehicle Accident in Bandipora Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर से एक बुरी खबर आ रही है। सेना के जवानों से भरा वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में 4 जवानों की मौत हो गई है। वहीं 3 जवान गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Advertisement

कब-कहां हुआ हादसा?

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में हुआ है। आज यानी शनिवार की दोपहर सेना की एक गाड़ी वुलर व्यू पॉइंट से नीचे गिर गई। गाड़ी गहरी खाई में गिर पड़ी, जिससे 4 जवानों की जान चली गई। वहीं 3 जवान घायल हैं, जिन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ें- 26 जनवरी को देखना चाहते हैं परेड, घर बैठे-बैठे मिल जाएगा टिकट; ये है तरीका

Advertisement

घायल जवानों को श्रीनगर भेजा

बांदीपुरा जिला अस्पताल के मेडिकल सुप्रीडेंट डॉक्टर मसरत इकबाल वानी के अनुसार इस हादसे में 7 लोगों को चोटें आई थीं, जिसमें से 4 जवानों की मौत हो गई और 3 जवानों को काफी चोटें आई हैं। उनकी हालत बेहद गंभीर थी इसलिए उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया है।

Advertisement

1 हफ्ते पहले भी हुआ था हादसा

बता दें कि एक हफ्ते पहले भी ऐसा ही एक हादसा देखने को मिला था, जब सेना का वाहन खाई में पलट गया। इस हादसे में 5 जवानों की मौत हो गई थी और 5 जवान घायल थे। यह हादसा जम्मू कश्मीर के पूंछ में हुआ था।

खराब मौसम से बढ़े हादसे

खबरों की मानें तो जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी और खराब मौसम की वजह से ऐसे हादसे देखने को मिल रहे हैं। कड़ाके की सर्दी में घाटी का तापमान माइनस में है और कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहता है। मौसम विभाग ने भी अगले 2 दिनों तक जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें- कश्मीर में बर्फबारी, हिमाचल में बारिश का येलो अलर्ट, 11 राज्यों में IMD से जानें मौसम कैसा?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो