रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के लापता होने से मची खलबली, तीन एजेंसियां कर रहीं हैं तलाश
Indian Railway Officer Missing : भारतीय रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के लापता होने से खलबली मच गई है। जानकारी के मुताबिक, लापता अधिकारी की तलाश में तीन एजेंसियां लगी हुई हैं लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला सका है। अधिकारी पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे से जुड़े हैं और अरुणाचल प्रदेश में परशुराम कुंड तीर्थ स्थल के पास लोहित नदी में लापता हुए हैं।
अधिकारी के पहचान पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे सुरक्षा प्रभाग के मुख्य सुरक्षा अधिकारी एस.के. चौधरी के रूप में की गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो, एस.के. चौधरी अपनी पत्नी के साथ 22 नवंबर को इंस्पेक्शन के लिए गुवाहाटी के मालीगांव मुख्यालय से तिनसुकिया के लिए निकले थे।
23 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट गए फिर डम्बुक होते हुए परशुराम कुंड पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार, अधिकारी उस वक्त लापता हुए जब वो परशुराम कुंड की यात्रा के दौरान लोहित नदी में स्नान कर रहे थे। इसकी जानकारी जैसे ही रेलवे के अधिकारियों को लगी तो खलबली मच गई।
#SKChoudhury, #PCSO/@RailNf during his inspection tour, visited Parshuram kund tourist place along with his family on 24 Nov. 2024.
He slipped down & entered into the #LohitRiver at about 12.15hrs.
Army & State Disaster failed to rescue#NDRF also proceed to rescue@RailMinIndia pic.twitter.com/zPz6DFr3dd— RAILWHISPERS (@Railwhispers) November 24, 2024
खबरों की मानें तो अरुणाचल प्रदेश की पुलिस, रेलवे पुलिस और NDRF अधिकारी की तलाश में लगी हुई है लेकिन खबर लिखे जाने तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है।