whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

दुनिया की पहली एयरलाइन, किस सीट पर बैठना है महिला खुद करेगी तय

एक एयरलाइन ने अब महिलाओं को खुद अपनी सीट चुनने का विकल्प दिया है। अगर महिला चाहे तो वह ये तय कर सकती है कि वह किसी पुरुष यात्री के साथ वाली सीट पर बैठना चाहती है या नहीं।
07:31 PM Jul 23, 2024 IST | Amit Kasana
दुनिया की पहली एयरलाइन  किस सीट पर बैठना है महिला खुद करेगी तय
इंडिगो फ्लाइट लेट।

IndiGo Airline New Policy: अक्सर आपने विमानों में महिलाओं के साथ बदसलूकी की खबरें पढ़ी होंगी। खासकर अकेली सफर करती महिला पैसेंजर कई बार साथ वाली सीट पर बैठे पुरुष यात्री की हरकतों से असहज महसूस करती है। लेकिन अब एयरलाइन कंपनियों ने इसका रास्ता निकाला है। एक एयरलाइन ने अब महिलाओं को खुद अपनी सीट चुनने का विकल्प दिया है। अगर महिला चाहे तो वह ये तय कर सकती है कि वह किसी पुरुष यात्री के साथ वाली सीट पर बैठना चाहती है या नहीं।

सीट को पिंक कलर से चिन्हित किया जाएगा

किफायती दाम पर हवाई सफर मुहैया करवाने वाली इंडियन एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने यह नई सेवा शुरू की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में ये सेवा शुरू की गई है। इसमें बुकिंग करते हुए ऑफ लाइन में महिलाओं को पूछने पर यह बताया जाएगा कि उनके साथ वाली सीट पर कोई पुरुष यात्री तो नहीं बैठा अगर उन्हें इस पर कोई ऐतराज नहीं है तो ठीक नहीं तो वह खाली पड़ी सीटों में अपनी पसंद की सीट चुन सकती हैं। इसी तरह ऑन लाइन बुकिंग में सीट को पिंक कलर से चिन्हित किया जाएगा, जो बताता है कि इन सीटों पर महिला यात्री बैठी है।

हाल ही में ये हुआ था

27 जून को एयर इंडिया की एक उड़ान मुंबई से दिल्ली जा रही थी। इस दौरान एक यात्री ने विमान में कथित तौर पर शौच और पेशाब किया। इसके अलावा पिछले महीने ही दिल्ली से मुंबई जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट के टॉयलेट में युवक स्मोकिंग करता हुआ पकड़ा गया था। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और विमानन नियमों के तहत मामला दर्ज किया गया था। इससे पहले भी विमान में एक युवक द्वारा साथी वाली सीट पर बैठी महिला पर पेशा करने का मामला सामने आ चुका है। जिसके बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए एयरलाइन कंपनियों को सख्त कदम उठाने और नियम तय करने का निर्देश दिया था।

ये भी पढ़ें: NEET-UG मामले की सुनवाई के दौरान क्यों भड़के चीफ जस्टिस? वकील को दिखाया गया बाहर का रास्ता

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो