whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ट्रेन में सफर के दौरान परांठे में निकला था प्लास्टिक का तार, अब देने होंगे 10 लाख रुपये

आईआरसीटीसी ने इस पूरे मामले में संबंधित कैटरर की बेस किचन की जांच करने और उस पर रेलवे अधिकारियों को एक रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं।
10:54 PM Aug 25, 2024 IST | Amit Kasana
ट्रेन में सफर के दौरान परांठे में निकला था प्लास्टिक का तार  अब देने होंगे 10 लाख रुपये

Plastic in parantha: आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेन में परोसे जा रहे खाने में कीड़े या उसके बासी होने की शिकायत वायरल होती हैं। एक ऐसे ही मामले में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिजम कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने एक कैटरर पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। दरअसल, ये मामला देहरादून शताब्दी ट्रेन का है। ट्रेन में एक यात्री के परांठे में प्लास्टिक का तार मिला था। इसकी शिकायत यात्री ने सोशल मीडिया पर रेलवे अधिकारियों को की थी।

Advertisement

आईआरसीटीसी के अनुसार मामले की जांच के बाद देहरादून शताब्दी ट्रेन के कैटरर पर जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा जांच में ट्रेन में हैंड सेनेटाइजर के नहीं होने और हाथ पोंछने वाले टिश्यू नहीं होने की बात भी सामने आई है, जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को इसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें: चांद पर रहने के लिए ड्रैगन लगा रहा जुगाड़, मिट्टी से बनाएगा पानी; क्या है नया प्लान?

Advertisement

Advertisement

बेस किचन के जांच के हुए आदेश

आईआरसीटीसी ने इस पूरे मामले में संबंधित कैटरर की बेस किचन की जांच करने और उस पर रेलवे अधिकारियों को एक रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं। जांच रिपोर्ट में किचन में किन ब्रांड का सामान यूज किया जाता है? क्या रसोई में पर्याप्त सामान है? इसकी जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

शिकायत मिलने के बाद बदल दिया गया था परांठा

बता दें देहरादून शताब्दी ट्रेन में परांठा कई लोगों को परोसा गया था। जिन यात्री के परांठे में प्लास्टिक का तार निकला था हालांकि उस समय ट्रेन में मौजूद कर्मचारी ने उससे माफी मांगी और परांठे को बदल दिया था। बता दें इससे पहले भी आईआरसीटीसी सेवा में चूक करने वाले कैटरर और अन्य ठेकेदारों पर कार्रवाई कर चुकी है।

ये भी पढ़ें: फूड डिलीवरी ऐप पर फर्जीवाड़ा, 14 रेस्टोरेंट के नाम पर पिज्जा बेचते रंगे हाथों पकड़ा शख्स

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर लड़कों की इस आदत का बनाया था मजाक, युवती की चली गई नौकरी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो