याद रहेगा 'फैंटम'... ऑर्मी डॉग ने आतंकियों से जमकर लिया लोहा, 4 साल की उम्र में कायम की बहादुरी की मिसाल
Indian Army Dog Phantom Martyred: (पवन मिश्रा, नई दिल्ली) जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सोमवार को आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना का खोजी कुत्ता 'फैंटम' शहीद हो गया। फैंटम ने आतंकियों से जमकर लोहा लिया। बता दें कि सुबह के समय आतंकियों ने सेना की एक एंबुलेंस पर हमला किया था। जिसके बाद भारतीय सेना ने घेरकर आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया। सुंदरबनी सेक्टर के आसन के पास आतंकी हमला हुआ था। यहीं सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। जिसके बाद आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई। इसी मुठभेड़ में सेना के खोजी कुत्ते को गोली लग गई। लेकिन डॉक्टरों की कोशिश के बाद भी फैंटम को नहीं बचाया जा सका।
बेल्जियन नस्ल का था फैंटम
सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट अपलोड की है। जिसमें लिखा है कि जब हमारे सैनिक आतंकियों के पास जा रहे थे, तब दुश्मन की गोलियों को फैंटम ने अपने ऊपर ले लिया। गंभीर रूप से घायल फैंटम को सेना ने खो दिया। फैंटम की वफादारी, बहादुरी और समर्पण को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। फैंटम 25 मई 2020 को पैदा हुआ था। उसको 12 अगस्त 2022 को सेना में शामिल किया गया था। चार साल की उम्र में ही फैंटम देश के लिए बलिदान हो गया।
यह भी पढ़ें:युवती ने ठुकराया लव प्रपोजल, भड़के युवक ने कर दी हत्या; बचाने आई बहन को भी घोंपा चाकू
फैंटम बेल्जियन मेलिनोइस नस्ल का खोजी कुत्ता था। फैंटम सेना के साथ कई खतरनाक मिशनों में अपनी बहादुरी दिखा चुका था। इस ऑपरेशन में भी वह सैनिकों को आतंकियों की सटीक जानकारी दे रहा था। आतंकवादियों का लक्ष्य दिवाली के मौसम में शांति बाधित करना था। फैंटम ने ऑपरेशन के दौरान छिपे विस्फोटकों का पता भी लगाया और आतंकियों के भागने के संभावित मार्गों की पहचान की। जिससे सेना को उनको घेरने में मदद मिली।
तीनों आतंकी ढेर
सूत्रों के मुताबिक सेना की एंबुलेंस पर घात लगाकर हमला करने वाले तीनों आतंकी मारे गए हैं। उनके शव का पता सेना लगा रही है। इसके बाद ही उनकी पहचान होगी। सेना और आतंकियों के बीच पहले जमकर फायरिंग हुई। इसके बाद एक घंटे तक गोलीबारी बंद रही। जिसके बाद माना जा रहा है कि तीनों जहन्नुम पहुंच चुके हैं। इससे पहले दिन भी सेना के वाहन पर आतंकियों ने इसी इलाके में घात लगाकर हमला किया था। इस बार उनकी कोशिश विफल रही। जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था।
सेना ने आतंकियों के भागने के सभी रास्ते बंद कर दिए थे। इलाके में अतिरिक्त फोर्स भी तैनात की गई है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद आतंकी फिर सक्रिय हो चुके हैं। पिछले गुरुवार को भी गुलमर्ग के बूटा पाथरी इलाके में आतंकियों ने कायराना हमला किया था। जिसमें 3 सैनिक शहीद हुए थे। इसके अलावा दो सिविलियन पोर्टर भी मारे गए थे।
यह भी पढ़ें:‘लॉरेंस बिश्नोई हमें मार देगा…’; अभिनव अरोड़ा को मिली धमकी, मां का दावा- परिवार की जान को खतरा