whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

J-K में इन सीटों पर कांग्रेस के सामने 'फारुक अब्दुल्ला' भी चुनौती, समझिए इस 'चुनावी जंग' के मायने

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: देवसर से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पीरजादा फिरोज अहमद को टिकट दिया है। बनिहाल से सज्जाद शाहीन चुनाव लड़ेंगे। भदरवाह से महबूब इकबाल चुनावी मैदान में होंगे। डोडा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के खालिद नजीब सोहरावर्दी के सामने कांग्रेस के शेख रियाज होंगे।
08:37 AM Aug 27, 2024 IST | Nandlal Sharma
j k में इन सीटों पर कांग्रेस के सामने  फारुक अब्दुल्ला  भी चुनौती  समझिए इस  चुनावी जंग  के मायने
जम्मू-कश्मीर में कई सीटों पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। इससे पहले कांग्रेस ने 9 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। हालांकि कांग्रेस की इन 9 सीटों में से कम से कम पांच सीटें ऐसी हैं, जहां उसके सामने महबूबा मुफ्ती की पीडीपी, बीजेपी के साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार भी मैदान में होंगे।

ये भी पढ़ेंः 1 महिला, 1 कश्मीरी पंडित और कितने मुसलमान? भाजपा की पहली लिस्ट का पूरा एनालिसिस

कांग्रेस ने अपनी सूची में दूरू से गुलाम अहमद मीर को चुनावी मैदान में उतारा है, जो पहले जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं। साथ ही झारखंड के प्रभारी भी हैं। वहीं राज्य के दिग्गज नेता विकार रसूल वानी को बनिहाल से टिकट दिया गया है। वहीं पीरजादा मोहम्मद सैयद राज्य की महत्वपूर्ण अनंतनाग सीट से चुनावी मैदान में होंगे। डोडा सीट से शेख रियाज पार्टी के उम्मीदवार हैं।

इस सीटों पर होगी 'फ्रेंडली फाइट'

कांग्रेस की लिस्ट को देखें तो पार्टी ने त्राल से सुरिंदर सिंह चन्नी, देवसर से अमानुल्लाह मंटू, दुरू से गुलाम अहमद मीर, अनंतनाग से पीरजादा मोहम्मद सैयद, इंदरवल से शेख जफरुल्लाह, भदरवाह से नदीम शरीफ, डोडा से शेख रियाज, डोडा वेस्ट से डॉ प्रदीप कुमार भगत, बनिहाल से विकार रसूल वानी को टिकट दिया है। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी 18 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इन 18 सीटों में देवसर, डोडा, बनिहाल, भदरवाह और अनंतनाग की एक सीट पर कांग्रेस के साथ उसकी फ्रेंडली फाइट होगी।

ये भी पढ़ेंः जम्मू में बीजेपी ऑफिस के बाहर हंगामा, लिस्ट पर फंसा पेच, कई बड़े नेता नाराज

कांग्रेस ने अनंतनाग से पीरजादा मोहम्मद सैयद को टिकट दिया है, हालांकि लिस्ट में ईस्ट या वेस्ट का जिक्र नहीं है। जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अनंतनाग ईस्ट से रेयाज अहमद खान को टिकट दिया है। वहीं अनंतनाग वेस्ट से अब्दुल मजीद लारमी को मैदान में उतारा है। देवसर से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पीरजादा फिरोज अहमद को टिकट दिया है। बनिहाल से सज्जाद शाहीन चुनाव लड़ेंगे। भदरवाह से महबूब इकबाल चुनावी मैदान में होंगे। डोडा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के खालिद नजीब सोहरावर्दी के सामने कांग्रेस के शेख रियाज होंगे।

अंतिम समय में गठबंधन का ऐलान

इससे पहले सोमवार की शाम को कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन का ऐलान किया। गठबंधन के तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर लड़ेगी, वहीं कांग्रेस 32 सीटों पर चुनौती पेश करेगी। 5 सीटों पर दोनों पार्टियां दोस्ताना मुकाबले (फ्रेंडली फाइट) में चुनाव लड़ेंगी।

जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण में 18 सितंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं दूसरे चरण में 25 सितंबर और आखिरी यानी तीसरे चरण में 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। परिणाम 4 अक्टूबर को आएंगे।

हालांकि संभावना है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो फिर नतीजों की तारीख भी बदल सकती है। दोनों राज्यों के परिणाम चुनाव आयोग एक ही दिन जारी कर सकता है। ऐसा न होने की सूरत में जम्मू-कश्मीर के चुनावी परिणाम 4 अक्टूबर को आएंगे।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो