'फ्री बिजली-शिक्षा, बहाल करेंगे आर्टिकल 370', उमर अब्दुल्ला ने जारी किया मैनिफेस्टो, देखें वादों की पूरी लिस्ट
Jammu Kashmir Assembly Election 2024 : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी। इस बीच उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस का घोषणापत्र जारी किया। पार्टी के मैनिफेस्टो में 200 यूनिट फ्री बिजली-शिक्षा देने का वादा किया गया। आइए वादों की पूरी लिस्ट देखते हैं।
उमर अब्दुल्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का मैनिफेस्टो जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा घोषणा पत्र घर पर बैठे-बैठे नहीं बनाया गया, बल्कि लोगों की राय को ध्यान में रखकर बनाया गया। सत्ता में आने के बाद राज्य में कानून व्यवस्था को सुधारेंगे और आर्टिकल 370, 35ए बहाल करेंगे। जम्मू कश्मीर में पूर्ण राज्य दर्जा बहाल होगा।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में किसकी पकड़ मजबूत तो कौन है कमजोर, जानें क्या बन रहा राजनीतिक समीकरण?
जानें बेरोजगारी मुद्दे पर क्या बोले उमर अब्दुल्ला?
उन्होंने आगे कहा कि जो नए कानून लाए गए हैं, जिनकी वजह से हमारी जमीनें छीनी जा रही हैं, उन्हें निरस्त किया जाएगा। जेलों में बंद लोगों को, राजनीतिक दलों के नेताओं को रिहा किया जाएगा। जो नौकरियां खत्म की गई हैं, हम उस पर पुनर्विचार करेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर नागरिकों को अनावश्यक रूप से रोका जाना बंद किया जाएगा। बेरोजगारी भी एक बड़ी चिंता है, जिसे दूर करने के लिए पार्टी एक योजना लेकर आएगी।
#WATCH | Srinagar: Jammu and Kashmir National Conference leader Omar Abdullah says, "We all know the unemployment condition in J&K...There was fraud in the recruitment process and the youths did not get the job...We are making comprehensive promises to the youths and going to… pic.twitter.com/4j0xByK4wD
— ANI (@ANI) August 19, 2024
200 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी
उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि बिजली की कीमतें बढ़ रही हैं और हर जगह पानी उपलब्ध नहीं है। हम इस पर भी ध्यान देंगे। हम 200 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। जम्मू-कश्मीर के स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय स्तर तक निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। इस वक्त खनन के ठेके बाहरी लोगों को मिल रहे हैं। पार्टी इस मुद्दे पर काम करेगी और स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।
#WATCH | Srinagar: Jammu and Kashmir National Conference leader Omar Abdullah says, "Congress cannot force us to talk to anyone else. We will talk to those people with whom we like to talk. Whom Congress wants to talk to is up to them. Our talks with Congress have not started… pic.twitter.com/aGQplq1L7y
— ANI (@ANI) August 19, 2024
यह भी पढ़ें : क्या उमर लड़ेंगे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव? फारूक अब्दुल्ला ने किया बड़ा ऐलान
कांग्रेस से गठबंधन पर उमर ने क्या कहा?
जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस हमें किसी और से बात करने के लिए मजबूर नहीं कर सकती। हम उन लोगों से बात करेंगे जिन्हें पसंद करते हैं। कांग्रेस किससे बात करना चाहती है, यह उन पर निर्भर करता है। कांग्रेस के साथ हमारी बातचीत अभी शुरू नहीं हुई है। हमने कब कहा कि हम समान विचारधारा वाले दलों से बात नहीं कर रहे हैं? हम भी समान विचारधारा वाले दलों से बात कर रहे हैं। अगर आप मुझसे पूछेंगे कि वे समान विचारधारा वाले दल कौन हैं तो मैं उनका नाम नहीं बताऊंगा।