Nepal Earthquake: नेपाल में भूकंप का डराने वाला वीडियो, 7.1 की तीव्रता वाले झटकों से लोगों में दहशत
Earthquake Tremors in Nepal: धरती आज सुबह फिर भूकंप के झटकों से दहल गई। आज सुबह जोरदार भूकंप आया और भारत के पड़ोसी देश नेपाल में झटके लगे। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई। वहीं नेपाल से सटे तिब्बत में 6.8 की तीव्रता के झटके लगे। यूएसजीएस के मुताबिक, भूकंप का केंद्र लोबुचे से 93 किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व में धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में मिला।
इस भूकंप का असर भारत पर भी पड़ा। भारत के बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड समेत कई जिलों में इस भूकंप के झटके महसूस किए गए, क्योंकि बिहार नेपाल से सटा है। हालांकि नेपाल में इतनी तीव्रता वाले भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर अभी तक नहीं है, लेकिन वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग भूकंप के झटके लगने के बाद घरों से निकलकर बाहर खुले में खड़े नजर आए।
नेपाल में 7 दिन में तीसरी बार आया भूकंप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल में साल 2025 की शुरुआत कही भूकंप के झटकों से हुई है। नेपाल में पिछले 7 दिन में 3 बार भूकंप आ चुका है। आज से पहले 3 जनवरी 2025 को नेपाल में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई थी। कर्णाली प्रांत के मुगु जिले में इस भूकंप के झटके लगे थे। इससे पहले 2 जनवरी 2025 को नेपाल में भी 4.8 की तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके झटके सिंधुपालचौक जिले में लगे थे।
नेपाल में क्यों आते हैं इतने भूकंप?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल भौगोलिक रूप से भूकंप के बेहद संवेदनशील क्षेत्र में आता है। नेपाल हिमालयन सिस्मिक बेल्ट में बसा है। इस बेल्ट में टेक्टोनिक प्लेट्स आपस में टकराती हैं। भारत और यूरेशियन प्लेट्स जब आपस में टकराती हैं तो नेपाल में भूकंप आता है, जिसका असर इससे सटे देशों में भी पड़ता है।