'जानबूझकर टाला गया अनंतनाग सीट पर चुनाव', उमर अब्दुल्ला ने साधा अमित शाह पर निशाना
आसिफ सुहाफ, श्रीनगर
Jammu Kashmir Lok Sabha Election 2024: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां की अनंतनाग-राजौरी सीट पर चुनाव केवल इसलिए टाला गया था ताकि गृह मंत्री कश्मीर आकर इन चुनावों को अपने सहयोगियों के हक में बदल सकें।
उमर अब्दुल्ला ने ऐश्मुकाम इलाके में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब हम समझ गए हैं कि अनंतनाग राजौरी सीट पर चुनाव क्यों टाले गए। इसका उद्देश्य वास्तव में गृह मंत्री को कश्मीर लाना था ताकि वह चुनावों में हस्तक्षेप कर सकें, नहीं तो चुनाव स्थगित करने का कोई मतलब ही नहीं था। 7 मई तक गृह मंत्री फ्री नहीं थे और वह श्रीनगर चुनाव खत्म होने से पहले नहीं आना चाहते थे।
#Watch: Deferment of Anantnag-Rajouri polls was aimed at weakening NC candidate's foothold: Omar Abdullah@OmarAbdullah @JKNC_ #Election2024 pic.twitter.com/fHZ4cKiw6U
— Greater Kashmir (@GreaterKashmir) May 22, 2024
'दो तरह की सोच के बीच है ये चुनाव'
अब्दुल्ला ने कहा कि गृह मंत्री को लगता था कि अगर वो यहां नहीं आए तो उनकी सहयोगी 'अपनी पार्टी' को परेशानी हो सकती है। वह हमारे उम्मीदवार मियां अल्ताफ को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रशासन और अपने लोगों से मिलने आए थे। यह चुनाव दो तरह की सोच के बीच है। एक तरफ फिरकापरस्त लोग हैं जो मजहब की लड़ाई कराना चाहते हैं, दूसरी तरफ हम हैं जो भाईचारे के लिए खड़े हैं।
महबूबा मुफ्ती पर भी लगाया आरोप
Former Jammu and Kashmir chief minister Omar Abdullah has criticised the PDP chief Mehbooba Mufti, questioning her allegiance to the INDIA bloc and the PAGD, and alleging she never campaigned against the Bharatiya Janata Party (BJP), solely targeting his National Conference. pic.twitter.com/35Fr8FiMHj
— The State Sentinel News (@state_sentinel) May 22, 2024
इसके साथ ही उन्होंने महबूबा मुफ्ती पर भी हमला बोला। अब्दुल्ला ने कहा कि बीजेपी को जम्मू-कश्मीर में लाने वाली पीडीपी है। आज वो बीजेपी के खिलाफ वोट मांगते हैं, 2014 में भी बीजेपी के खिलाफ वोट मांगा था फिर उनसे ही हाथ मिलाया। हमने तब पीडीपी से बोला था कि हम आप को सपोर्ट देंगे आप सरकार बनाओ। हमें सरकार में भागीदारी नहीं चाहिए। मगर उन्होंने ये बात नहीं मानी।
ये भी पढ़ें: यूपी में बीच चुनाव सपा को मिली संजीवनी, राजा भैया ने अखिलेश यादव को दिया समर्थन
ये भी पढ़ें: दिल्ली की सातों सीटों का कैसा है समीकरण; क्या कहता है वरिष्ठ पत्रकार का Analysis?
ये भी पढ़ें: पाक से हवाला फंडिंग में शामिल पार्टी का समर्थन कर रही BJP, महबूबा मुफ्ती का हमला