Omar Abdullah के शपथ ग्रहण की 5 खास बातें, जानें कौन-कौन होगा शामिल?
Jammu Kashmir Omar Abdullah Oath Ceremony: जम्मू कश्मीर के केंद्रशासित प्रदेश बनने के बाद आज पहली बार राज्य को पहला मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। विधानसभा चुनाव 2024 में जीत का परचम फहराने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी (NCP) के नेता उमर अब्दुल्ला आज सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं। आज यानी 16 अक्टूबर की सुबह 11:30 बजे श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में उमर अब्दुल्ला अपने 8 मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे।
1. उमर अब्दुल्ला ने भेजा बुलावा
उमर अब्दुल्ला के इस शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। इस लिस्ट में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अखिलेश यादव, NCP नेता सुप्रिया सुले, DMK नेता कनिमोझी करुणानिधी और CPI नेता डी.राजा का नाम शामिल है। उमर अब्दुल्ला ने शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, एमके स्टॉलिन, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, लालू यादव और अरविंद केजरीवाल को भी बुलावा भेजा है।
2. कौन-कौन होगा शामिल?
डल लेक किनारे आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह कौन-कौन हिस्सा लेगा? इसकी पूरी लिस्ट अभी सामने नहीं आई है। हालांकि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहले ही श्रीनगर पहुंच चुके हैं। खबरों की मानें को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस भव्य समारोह में शिरकत कर सकते हैं।
#WATCH | Srinagar, Jammu and Kashmir: Posters being put up outside Srinagar airport to welcome Lok Sabha LoP and Congress leader Rahul Gandhi
He will attend the swearing-in ceremony of J&K CM-designate Omar Abdullah today. pic.twitter.com/ZXX5boNVDY
— ANI (@ANI) October 16, 2024
3. पहले भी रह चुके हैं सीएम
बता दें कि उमर अब्दुल्ला पहले भी जम्मू कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। 2009 के विधानसभा चुनाव में भी NCP ने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। ऐसे में 2009-2014 के बीच उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री थे। हालांकि 2019 में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद इसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया। 2019 से यहां राष्ट्रपति शासन लगा हुआ था।
4. J&K में 5 साल बाद हटा राष्ट्रपति शासन
5 साल के लंबे अंतराल के बाद पिछले महीने जम्मू कश्मीर की 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुए, जिसके नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आए थे। उमर अब्दुल्ला की NCP 42 सीटें जीतकर जम्मू कश्मीर की सबसे बड़ी पार्टी बन गई। NCP ने कांग्रेस के 6 विधायक और CPI(M) के 1 विधायक के साथ मिलकर 11 अक्टूबर को बहुमत साबित किया था। 14 अक्टूबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए जम्मू कश्मीर से प्रेजिडेंट रूल खत्म कर दिया था।
#WATCH | Ahead of the swearing-in ceremony, Jammu and Kashmir CM-designate Omar Abdullah offers floral tributes at the Mazar-e-Anwar of “Sher-e-Kashmir” Sheikh Mohammad Abdullah, in Srinagar pic.twitter.com/EvNMdbbeaF
— ANI (@ANI) October 16, 2024
5. SKICC में तैनात सुरक्षाबल
उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर घाटी में तैयारियां जोरों पर हैं। कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां आज जम्मू कश्मीर का रुख कर सकती हैं। ऐसे में श्रीनगर सेना की छावनी बन चुका है। चप्पे-चप्पे पर सरक्षाबलों की नजरें टिकी हैं। SKICC में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस भी श्रीनगर में हाई अलर्ट पर है।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनावः NDA में सीटों का फाइनल बंटवारा! BJP, शिवसेना और NCP को कितनी सीटें?