whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jammu Kashmir: किश्तवाड़ में सेना का जवान शहीद, आतंकियों से मुठभेड़ में दिया बलिदान

Jammu Kashmir Kishtwar Encounter : जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकी सिर उठाने की कोशिश कर रहे हैं। किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक जवान ने बलिदान दे दिया। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
04:11 PM Nov 10, 2024 IST | Deepak Pandey
jammu kashmir  किश्तवाड़ में सेना का जवान शहीद  आतंकियों से मुठभेड़ में दिया बलिदान
किश्तवाड़ में मुठभेड़।

Jammu Kashmir Kishtwar Encounter : जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दोनों ओर से जमकर फायरिंग हो रही है। सूत्रों के अनुसार, इस एनकाउंटर में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान तेज कर दिया है।

Advertisement

सुरक्षा बलों को सूचना मिली कि किश्तवाड़ में आतंकी छिपे हुए हैं। इस पर सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान तेज किया। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी कर दी, जिस पर भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया। आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान ने बलिदान दे दिया।

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: सोपोर में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया

Advertisement

Advertisement

इन आतंकियों ने वीडीजी के दो सदस्यों की हत्या की थी

किश्तवाड़ के केशवान में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर जारी है। बताया जा रहा है कि इलाके में 3-4 आतंकी छिपे हुए हैं। ये वही आतंकवादी हैं, जिसने 7 नवंबर को कुंतवाड़ा के एक गांव में 2 वीडीजी सदस्यों की हत्या की थी। आतंकियों ने वीडीजी के दो सदस्यों का पहले अपहरण किया और फिर आंख में पट्टी बांधकर गोली मार दी थी।

यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर में फिर खूनी खेल, आतंकियों ने दो VDG की गोली मारकर की हत्या

बारामूला में एक आतंकी ढेर

आपको बता दें कि एक दिन पहले बारामूला के सोपोर में स्थित रामपोरा राजपोरा इलाके में शनिवार को मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था। सुरक्षा बलों की टीम यहां भी मौजूद है और इलाके में आतंकियों की तलाश कर रही है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो