कठुआ में आतंकी हमला, सेना के काफिले पर गोलीबारी, ग्रेनेड भी फेंका, 4 जवान शहीद
Jammu Kashmir Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकी घटना सामने आई है। आतंकियों ने फिर भारतीय सेना की गाड़ी को अपना निशाना बनाया, जिसमें 4 जवान शहीद हो गए। पहले आंतकियों की गोलीबारी में 4 जवानों के घायल होने की खबर आई थी। सूचना पर पहुंचे सुरक्षा के जवानों ने पूरे इलाकों को घेर लिया और आतंकियों की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
पहाड़ी के ऊपर छिपे थे आतंकी
कुलगाम और चिनिघम इलाकों में हाल ही में किए गए ऑपरेशन के बाद कठुआ जिले के माचेडी इलाके में आतंकवादियों ने सोमवार को भारतीय सेना के काफिले पर हमला बोल दिया। जम्मू और कश्मीर का यह इलाका इंडियन आर्मी की 9वीं कोर के अंतर्गत आता है। सूत्रों का कहना है कि आतंकवादी पहले से पहाड़ी के ऊपर छिपे हुए थे।
यह भी पढ़ें : खून से सनी लाशें, गले काटे गोलियां मारीं; 15 से ज्यादा पुलिसवालों की हत्या 7 आतंकी ढेर; देखें रूस में हमले के वीडियो
सेना के काफिले पर ग्रेनेड भी फेंका
आतंकियों ने माछेडी इलाके से गुजर रहे सेना के वाहन पर गोलीबारी की और ग्रेनेड भी फेंका। इस पर सेना ने भी फायरिंग की। दोनों ओर से खूब गालियां चलीं, जिसमें सेना के 4 जवान शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने के आतंकी भाग निकले। अतिरिक्त सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचा और आतंकियों की तलाश में जुटा है।
यह भी पढ़ें : Reasi Terrorist Attack : आतंकियों का मददगार कौन? सिर्फ 6000 रुपये के लिए मरवा दिए 9 भारतीय
सेना ने आतंकियों का किया सफाया
आपको बता दें कि इससे पहले घाटी में दो अलग-अलग एनकाउंटर्स में छह आतंकी मारे गए। दक्षिण कश्मीर में आतंकियों का मारा जाना हिजबुल-मुजाहिदीन के लिए बड़ा झटका है। इन मुठभेड़ में सेना के एक जवान भी शहीद हो गए। मोदरगाम गांव में पहली और फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में दूसरी मुठभेड़ हुई थी।