whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jammu Kashmir 2024 Results Live: NCP गठबंधन बहुमत की ओर, देखें 90 सीटों की पूरी अपडेट

Jammu Kashmir Voting Results 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आएंगे। 90 विधानसभा सीटों पर 900 से ज्यादा प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। तो आइए देखते हैं सभी 90 सीटों पर किस पार्टी के उम्मीदवार बढ़त बनाते दिखाई दे रहे हैं?
06:00 AM Oct 08, 2024 IST | Sakshi Pandey
jammu kashmir 2024 results live  ncp गठबंधन बहुमत की ओर  देखें 90 सीटों की पूरी अपडेट

Jammu Kashmir Election 2024 Results: जम्मू कश्मीर के चुनावी नतीजों का इंतजार खत्म हो चुका है। 5 साल के लंबे इंतजार के बाद जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम आज सामने आएंगे। कश्मीर का ताज किसके सिर पर सजेगा? इसका फैसला थोड़ी ही देर में हो जाएगा। आज यानी 8 सितंबर की सुबह 7 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। तो आइए देखते हैं जम्मू और कश्मीर में शुरुआती रुझान किस पार्टी की तरफ जाते दिखाई दे रहे हैं?

Advertisement

जम्मू कश्मीर की कुल सीटें

बता दें कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) समेत जम्मू कश्मीर में विधानसभा की कुल 114 सीटें हैं। इसमें 24 सीटें PoK के लिए छोड़ी गई हैं। बाकी बची 90 सीटों पर जम्मू कश्मीर में वोटिंग करवाई गई। इसमें 43 सीटें जम्मू के हिस्से में हैं और 47 सीटें कश्मीर के खाते में आई हैं। तो आइए देखते हैं 90 सीटों पर किस पार्टी के उम्मीदवार बाजी मार रहे हैं?

कई पार्टियों में लगी जीत की रेस

वैसे तो जम्मू कश्मीर में कई बड़ी पार्टियों की साख दांव पर है। इस लिस्ट में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अलावा इंडिया ब्लॉक के दल नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस (NCP+) का नाम शामिल है। वहीं महबूबा मुफ्ति की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) घाटी में अकेले चुनाव लड़ रही है। साथ ही कई निर्दलीय उम्मीदवार समेत स्थानीय पार्टियों ने भी इस चुनाव में हिस्सा लिया है।

Advertisement

नंबरसीटआगेपार्टी
1करनाहमोहम्मद इरदीसबीजेपी
2त्रेहगामजाविद अहमद मीर-
3कुपवाड़ानसीर असलम वानी-
4लोलाबक्यासर जमशेद लोन-
5हंदवाड़ाचौधरी मोहम्मद रमजान-
6लंगेट-
7सोपोरइरशाद रसूल कर
8राफियाबादअल्ताफ हुसैन मलिक-
9उरीसज्जाद सफी-
10बारामूलामीर इकबाल अहमदकांग्रेस
11गुलमर्गपीरजादा फाहरुख अहमद शाह-
12वागूरा क्रीरीसय्यद बशरत अहमद बुखारी-
13पट्टनजाविद रियाज
14सोनावरीहिलाल अकबर लोन-
15बांदीपुरानिजाम उद्दिन भट्टकांग्रेस
16गुरेजनाजिर अहमद खानNCP
17कंगनमियान मेहर अलीNCP
18गांदरबलउमर अब्दुल्लाNCP
19हजरतबलयुद्धवीर सेट्ठीबीजेपी
20खानयारअली मोहम्मद सागरNCP
21हब्बा कदलशम्मीम फिरदौसNCP
22लाल चौकऐजाज हुसैनबीजेपी
23चनापोरामुश्ताक गुरूकांग्रेस
24जैदीबलतनवीर सादिकNCP
25ईदगाहमुबारिक गुलNCP
26सेंट्रल शाल्टेंगतारिक हामिद कर्राकांग्रेस
27बडगामउमर अब्दुल्लाNCP
28बीरवाहशफी अहमद वानीNCP
29खान साहबसैफुद्दीन भट्टNCP
30चार-ए-शरीफअब्दुल रहीमNCP
31चडूराअली मोहम्मद डरNCP
32पंपोरसय्यद शौकत अंदराबीबीजेपी
33त्रालसुरिंदर सिंहकांग्रेस
34पुलवामावहीद उर रेहमान पाराPDP
35राजपुरागुलाम मोही उद्दीन मीरNCP
36जैनापोराशौकत हुसैन गियानीNCP
37शोपियांजाविद अहमद कादरीबीजेपी
38डीएच पोराशकीना मसूदNCP
39कुलगामसज्जाद अहमद डर-
40देवसरपीरजादा फिरोज अहमदNCP
41दोरू विधानसभागुलाम अहमद मीरकांग्रेस
42कोकेरनागरोशन हुसैन खानबीजेपी
43अनंतनाग पश्चिमअब्दुल मजीद भट्ट-
44अनंतनागपीरजादा मोहम्मद सईदकांग्रेस
45बिजबेहराबशीर अहमद शाहNCP
46शांगस-आनंतनाग पूर्ववीर जी सराफबीजेपी
47पहलगामअल्ताफ अहमद वानीNCP
48इंदरवालमोहम्मद जफरुल्लाकांग्रेस
49किश्तवाड़शुगन परिहारबीजेपी
50पैडर-नागसेनीसुनील कुमार शर्माबीजेपी
51भदरवाहशेख मोहम्मद इकबालNCP
52डोडाअब्दुल मजीद वानी-
53डोडा पश्चिमशक्ति राज परिहारNCP
54रामबनअर्जुन सिंह राजूNCP
55बनिहालवीकर रसूल वानीकांग्रेस
56गुलाबगढ़खुर्शीद अहमदNCP
57रियासीमुमताज अहमदकांग्रेस
58श्री माता वैष्णों देवीबलदेव राज शर्माबीजेपी
59उधमपुर पश्चिमपवन कुमार गुप्ताबीजेपी
60उधमपुर पूर्वरणबीर सिंह पठानियाबीजेपी
61चिनौनीबलवंत सिंह मनकोटियाबीजेपी
62रामनगरसुनील भारद्वाजबीजेपी
63बानीजीवन लालबीजेपी
64बिलावरसतीश कुमार शर्माबीजेपी
65बसोहलीदर्शन कुमारबीजेपी
66जसरोटाराजीव जसरोटियाबीजेपी
67कठुआसंदीप मजोत्रा-
68हीरानगरविजय कुमारबीजेपी
69रामगढ़देवंदर कुमार मनयालबीजेपी
70सांबासुरजीत सिंह सलाठियाबीजेपी
71विजयपुरचंदेर प्रकाशबीजेपी
72बिश्नाहराजीव कुमारबीजेपी
73सुचेतगढ़घारू रामबीजेपी
74आरएस पुरा-जम्मू दक्षिणनरिंदर सिंह रैनाबीजेपी
75बहू-
76जम्मू पूर्वयुद्धवीर सेठ्ठीबीजेपी
77नगरोटादेविंदर सिंह राणाबीजेपी
78जम्मू पश्चिमअरविंद गुप्ताबीजेपी
79जम्मू उत्तरश्याम लाल शर्माबीजेपी
80मरहसुरिंदर कुमारबीजेपी
81अखनूरमोहन लालबीजेपी
82छम्बसतीश शर्मा-
83कालाकोट-सुंदरबनीयशु वर्धन सिंहNCP
84नौशेराशिव देव शर्मा-
85राजौरीइफताक अहमदकांग्रेस
86बुधलजाविद इकबालNCP
87थन्नामंडीमोहम्मद इकबाल मलिकबीजेपी
88सुरनकोटचौधरी मोहम्मद अकरम-
89पुंछ हवेलीशमीम अहमदPDP
90मेंढरजावेद अहमद राणाNCP

क्या कहते हैं एग्जिट पोल्स के रुझान?

एग्जिट पोल के रुझानों की मानें तो इस बार जम्मू कश्मीर में NCP+ को बहुमत मिल सकता है। सभी एग्जिट पोल्स में NCP+ को 35-50 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। वहीं बीजेपी 20-32 सीटों पर सिमट सकती है। इसके अलावा पीडीपी के खाते में 4-12 सीटें आ सकती हैं। अगर ऐसा हुआ तो पीडीपी जम्मू कश्मीर में किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है।

Advertisement

63 फीसदी से ज्यादा लोगों ने डाला वोट

जम्मू कश्मीर में 3 फेज में चुनाव संपन्न करवाए गए। चुनाव आयोग ने 18 सितंबर को पहले चरण, 25 सितंबर को दूसरे चरण और 1 अक्टूबर को आखिरी चरण के चुनावों की घोषणा की थी। इस चुनाव में जम्मू कश्मीर के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। आंकड़ों की मानें तो 90 सीटों पर तीन चरणों में हुए मतदानों में लगभग 63.88 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला था।

10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव

इससे पहले जम्मू कश्मीर में 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। इस चुनाव में बीजेपी और पीडीपी ने गठबंधन की सरकार बनाई थी। 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाते हुए जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया। तब से लेकर अब तक घाटी के लोग चुनाव की बाट जोह रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दखल देते हुए सितंबर तक चुनाव करवाने के आदेश दिए थे। वहीं जम्मू कश्मीर में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाए गए।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो