'कुत्तों' ने पकड़वाया 1 करोड़ चुराने वाला चोर, केरल पुलिस का बड़ा खुलासा; ऐसे खुला राज
Kannur Crime News: केरल के कन्नूर जिले में हुई एक करोड़ की चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा दिया है। वलपट्टनम इलाके में एक चावल कारोबारी के घर से एक करोड़ कैश और 300 सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड चोरी हुए थे। चावल कारोबारी परिवार के साथ एक रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने गए थे। पुलिस ने मामले में पड़ोसी को अरेस्ट किया है। काफी छानबीन के बाद 30 साल के आरोपी लिजेश से पूछताछ की गई थी। आरोपी ने चोरी की बात कबूल कर ली है। पुलिस ने बताया कि चोरी के बाद आरोपी शक के घेरे में था।
ये भी पढ़ें: Cyclone Fengal: 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट, लैंडस्लाइड का खतरा, मछुआरों को तटों से दूर रहने की चेतावनी
जांच के दौरान केरल पुलिस को पता लगा कि चोरी को बेहद शातिर ढंग से अंजाम दिया गया है। मामले में ऐसे शख्स का हाथ है, जो घर के बारे में अच्छे से वाकिफ है। पुलिस के खोजी कुत्ते भी आरोपी के घर के सामने खड़े हो गए थे। आरोपी को पता था कि घर में कहां-कहां सीसीटीवी लगे हैं। वह कैमरों में नजर आए बिना आसानी से पैसा और गोल्ड लेकर फरार हो गया था। चोर आसानी से घर के पिछले हिस्से से कूद रेलवे ट्रैक वाले इलाके से फरार हुआ था। पुलिस ने आरोपी से चोरी किया कैश और गोल्ड बरामद कर लिया है।
1 കോടി രൂപയും 300 പവനും ഒരു വീട്ടിൽ നിന്ന് മോഷ്ടിച്ചു, കള്ളനെ പിടിച്ചു..
1 കോടി രൂപയും 300 പവനും വീട്ടിൽ വച്ചിരിക്കുന്നത് മറ്റൊരു കൊള്ളയാണ്. അതാകട്ടെ സർക്കാരിനെ കബളിപ്പിക്കുന്ന കൊള്ളയാണ്.
1 കോടി രൂപ രൂപയായി വീട്ടിൽ വക്കാൻ നിയമമുണ്ടോ? pic.twitter.com/Y2mq5MA4P3
— വരത്തൻ (@varath_an) December 2, 2024
रसोई की खिड़की से घुसा था घर में
पुलिस ने चावल व्यापारी केपी अशरफ की शिकायत पर केस दर्ज किया था। अशरफ और उनका परिवार मदरै में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। 19 नवंबर को आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। कैश और गोल्ड बेडरूम के लॉकर में था। चोर घर में रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घुसा था। मौके से एक छेनी पुलिस को मिली थी। 24 नवंबर को वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए थे। जिसके बाद जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई थी।
ये भी पढ़ें: Cyclone Fengal: सांसें अटका देगा चेन्नई एयरपोर्ट का वीडियो, लैंडिंग के दौरान बाल-बाल बची फ्लाइट
आरोपी इलाके में वेल्डर का काम भी करता था। उसने चोरी के बाद पैसा और गोल्ड अपनी चारपाई के नीचे छिपा रखा था। TOI की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने 2021 में चोरी के 192, 2023 में 519 केस दर्ज किए थे। अभी तक पुलिस 1325 लोगों को इस साल चोरी के आरोप में पकड़ चुकी है। लेकिन कई मामलों में रिकवरी नहीं हो सकी है।