कर्नाटक में भीषण हादसा, चलती कार और बाइक पर गिरा कंटेनर; 6 लोगों की मौत
Bengaluru News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के इलाके में भीषण दुर्घटना का मामला सामने आया है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। ANI की रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु ग्रामीण एसपी सीके बाबा ने हादसे की पुष्टि की है। बाबा ने बताया कि एक्सीडेंट नेलमंगला के टी बेगुर के पास नेशनल हाईवे पर हुआ है। हाईवे पर एक कंटेनर चलती कार और बाइक पर पलट गया। मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर रास्ता खुलवाया। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस के अनुसार अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उनकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- ‘Atul Subhash की 3 गर्लफ्रेंड थीं’; पुलिस पूछताछ में पत्नी निकिता सिंघानिया का चौंकाने वाला दावा
बेंगलुरु पुलिस ने हादसे के बाद सोशल मीडिया पर नई ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है। पुलिस ने लिखा है कि नेलमांगला में बेंगलुरु के पास एक कंटेनर कार और बाइक पर पलट गया। जिसके बाद यहां ट्रैफिक काफी स्लो चल रहा है। बताया जा रहा है कि कार और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। एसयूवी में दो बच्चे भी सवार थे। हादसे के बाद हाईवे पर 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस को कंटेनर हटाने और शवों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करते हुए हाईवे पर निर्धारित स्पीड से चलें। ट्रक और कार दोनों बेंगलुरु से तुमकुरु की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह 11 बजे एक्सीडेंट हुआ।
6 people travelling in a car died when a container lorry fell on the car at National Highway near Nelamanagala in Bengaluru Rural District.. pic.twitter.com/0HTzbKxojD
— Yasir Mushtaq (@path2shah) December 21, 2024
विजयवाड़ा का रहने वाला था परिवार
एसयूवी कंटेनर के समानांतर चल रही थी। सामने से आ रहे ट्रक से इसकी टक्कर हुई। जिसके बाद सामने वाला और साथ चल रहा ट्रक भी पलट गए। कंटेनर ने बाइक को भी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में शामिल कारोबारी परिवार ने अक्टूबर में ही नई कार खरीदी थी। ये परिवार विजयवाड़ा का रहने वाला था। जो छुट्टियां बिताने के लिए शहर से बाहर जा रहा था। पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद भी वाहनों को हटाने और शव निकालने में ली। पुलिस के अनुसार सभी लोगों के शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- बाल संत Abhinav Arora यूट्यूबर्स के खिलाफ क्यों? मथुरा कोर्ट में दायर की याचिका