whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

जेल नहीं ये तो बार है! सलाखों के अंदर शराब-सिगरेट पीते कैदी, सामने आया Video

Karnataka Kalaburagi Central Jail Video Viral : जेल नहीं ये तो बार है। कैदियों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे लोग जेल के अंदर शराब और सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं।
10:31 AM Dec 08, 2024 IST | Deepak Pandey
जेल नहीं ये तो बार है  सलाखों के अंदर शराब सिगरेट पीते कैदी  सामने आया video
जेल में पार्टी करते कैदी।

Karnataka Kalaburagi Central Jail Video Viral : अदालत दोषियों को सजा के रूप में जेल भेज देती है, लेकिन वे सलाखों के पीछे भी सांठगांठ करके जमकर पार्टी करते हैं। जेल के अंदर शराब और सिगरेट पीते हुए कैदियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद जेल प्रशासन अलर्ट हो गया और इन कैदियों को दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया गया। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

Advertisement

यह मामला कर्नाटक की कलबुर्गी सेंट्रल जेल का है, जहां से 6 कुख्यात कैदियों को राज्य की दूसरी जेलों में स्थानांतरित किया गया। अब इनमें से 4 कैदियों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ये आरोपी जेल के अंदर पार्टी करते नजर आ रहे हैं। वे लोग एक साथ बैठकर शराब पी रहे हैं और सिगरेट का धुआं उड़ा रहे हैं। साथ ही जेल के अंदर मोबाइल फोन और चार्जर भी है।

यह भी पढे़ं : 2 सरकारी नौकरियां छोड़ IPS बना, अधूरी रह गई ख्वाहिश; हादसे में मारे गए हर्षवर्धन की ये थी आखिरी इच्छा

Advertisement

कई कैदियों को दूसरी जेल में शिफ्ट किया गया

Advertisement

आपको बता दें कि कलबुर्गी सेंट्रल जेल की मुख्य अधीक्षक आर अनिता ने अक्टूबर में कार्यभार संभालने के बाद से ही जेल के अंदर कैदियों की नापाक गतिविधियों पर नकेल कसी है। इस सांठगांठ को तोड़ने के लिए कई जेल कैदियों को दूसरी जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया था, क्योंकि जांच में यह पता चला कि उनमें से कई जेल के अंदर एक शानदार जीवन जी रहे थे।

यह भी पढे़ं : कर्नाटक में फिर होगा नाटक! पूर्व सीएम येदियुरप्पा की बढ़ेगी मुश्किल, कैबिनेट ने उठाया बड़ा कदम

दो महीना पुराना है ये वीडियो

वीडियो में दिख रहे कैदी वहीं हैं, जिन्होंने मुख्य जेल अधीक्षक आर अनीता की कार को उड़ाने की धमकी दी थी। जेल के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि यह वीडियो दो महीना पुराना है। उन्हें यह भी संदेह है कि वीडियो को जानबूझकर शराब जैसा दिखाने के लिए गिलास में चाय का काढ़ा डालकर पिलाया गया था। हालांकि, जेल अधीक्षक ने इस वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो