सेक्स स्कैंडलों से थक गए हम, पीड़ितों को दिखाने पड़ते हैं वीडियो, CID अफसरों की आपबीती
Karnataka Sex Scandal Case: सीआईडी के जासूस अक्सर ऐसे मामलों की जांच में जुटे रहते हैं जो अन्य मामलों की तुलना में अधिक चुनौतीपूर्ण होते हैं लेकिन पिछले कुछ समय में बेंगलुरु क्राइम ब्रांच के अफसरों को जांच क लिए सेक्स स्कैंडल से जुड़े मामले दिए जा रहे हैं। वे कह रहे हैं कि वे ऐसे मामलों को फेस करके थक चुके हैं। बता दें कि वर्तमान में सीआईडी तीन हार्ह-प्रोफाइल मामलों की जांच कर रही है। पहला हासन के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल केस, बीएस येदियुरप्पा का पाॅक्सो मामला और तीसरा सूरज रेवन्ना के खिलाफ समलैंगिक यौन शोषण का मामला।
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार इस केस की जांच में जुटे सभी अधिकारी अपने आप को थका हुआ और बीमार बता रहे हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव के प्रज्वल रेवन्ना की पेन ड्राइव और फोटो पूरे देश में बांटी गई थी। सीआईडी के जासूस अभी इन मामलों में दो चीजें पता करने में लगे हैं। पहला- क्या सेक्स वीडियो में दिख रहा आदमी प्रज्वल है या नहीं। दूसरा जिंदा बचे लोगों की पुष्टि करना कि वीडियो में दिख रहे शख्स वे है या कोई और।
एक दर्द भरा अनुभव था
एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान मुझे ऐसा लग रहा था कि जैसे हम आर रेटेड मूवी मैराथन में थे। उन्होंने कहा कि वे अपने वरिष्ठ अधिकारियों से इस मसले पर चर्चा नहीं कर सकते, क्योंकि ये शर्मिंदगी का विषय है। हमें पीड़ितों के बयान दर्ज करते समय उन्हें वीडियो और तस्वीरें दिखानी पड़ीं और यह हमारे और उनके लिए दोनों के लिए एक दर्द भरा अनुभव था।
येदियुरप्पा के मामले ने बढ़ा दिया तनाव
TOI के अनुसार कुछ अधिकारियों ने विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया और कहा कि उन्हें काम करने में मुश्किल हो रही है। उन्होंने बताया कि जब प्रज्वल मामले की जांच की जा रही थी, तब येदियुरप्पा का मामला सामने आया। उन पर एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है, जब वह अपनी मां के साथ किसी अन्य मामले में मदद मांगने आई थी। हालांकि अधिकारी खुले तौर पर उन पर डाले जा रहे राजनीतिक दबाव को स्वीकार नहीं करते हैं, लेकिन येदियुरप्पा मामले ने निश्चित रूप से उनके तनाव के स्तर को बढ़ा दिया है।
गांव के लोग अब हमारी चर्चा करते हैं
एमएलसी सूरज रेवन्ना का मामला भी कुछ ऐसा ही है। उन पर पुरुष जेडीएस कार्यकर्ता के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है। अभी तक इस मामले में ऑडियो और व्हाट्सऐप चैट ही सामने आए हैं। आने वाले दिनों में और न जाने क्या-क्या सामने आएगा? अब थकान का असर दिखने लगा है। वहीं एक सीआईडी इंस्पेक्टर ने चुटकी लेते हुए कहा कि भगवान का शुक्र है कि हमारे पास किसी नाटक से जुड़ी जांच नहीं आई तो नहीं तो हम अभी लोगों के पर्सनल रिलेशन की जांच कर रहे होते।
बता दें कि अभी सीआईडी वाल्मीकि निगम घोटाले की भी जांच कर रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हर कोई हमें भूल गया था लेकिन गांव में लोग चाय पर हमारी चर्चा करते हैं।
ये भी पढ़ेंः क्या है भारत-जर्मनी वीजा समझौता? जिसका फायदा उठा देश से भागा सेक्स स्कैंडल का आरोपी प्रज्वल रेवन्ना