कश्मीर में बड़ा हादसा, BSF जवानों से खचाखच भरी बस खाई में गिरी 4 की मौत, 28 घायल
Kashmir road accident BSF jawan died: कश्मीर के बडगाम में बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, शुक्रवार को यहां BSF जवानों से खचाखच भरी एक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी है। इस बस में कुल 36 जवान सवार थे, जिसमें से अभी तक 4 की मौत हो चुकी है और 28 घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Sad News coming from #Budgam #JammuKashmir .
2 BSF personnel have martyred and 28 others were injured in a Road accident at Waterhel in Budgam District of South Kashmir.
Injured being Shifted to Hospital pic.twitter.com/edmb53vbu5— Ravi Pratap Dubey 🇮🇳 (@ravipratapdubey) September 20, 2024
ड्राइवर ने किया बस को कंट्रोल करने का प्रयास
जानकारी के अनुसार जवानों से भरी बस जब बडगाम के ब्रिल गांव के पास पहुंची तो बस ड्राइवर अचानक उस पर से अपना कंट्रोल खो बैठा। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने बस को कंट्रोल करने की काफी कोशिश की लेकिन वह इसमें असफल रहा और बस कुछ देर सड़क पर लहराती हुई सड़क से कई फीट नीचे खाई में जा गिरी।
Budgam, J&K: A major accident occurred in Budgam, where a bus carrying BSF personnel plunged into a deep gorge. Rescue operations are currently underway, and medical teams have been dispatched to provide urgent care to the injured. Authorities are investigating the cause of the… pic.twitter.com/4A4Cyj3UFI
— IANS (@ians_india) September 20, 2024
आसपास गांव के लोगों ने की मदद
तेज आवाज के साथ बस पत्थरों पर जाकर लगी। जिससे बीएसएफ जवानों को काफी चोटें आईं। तेज धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास के गांव के लोग मदद के लिए धटनास्थल की तरफ दौड़े। मामले की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। मौके पर बचाव दल पहुंचा और जवानों को बस से निकालने का सिलसिला शुरू हुआ।
एजेंसियां जांच में जुटी
खबर लिखे जाने तक हादसों में बुरी तरह घायल चार जवानों की मौत हो गई है वहीं, 28 घायलों को इलाज के लिए समीप के अस्पताल में पहुंचाया गया है। पुलिस और सेना घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटी है। बता दें जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। जांच एजेंसियां इस हादसे की हर एंगल से जांच कर रही है।