हाथी के हमले में TV पत्रकार की मौत, नदी पार कर रहे झुंड का बना रहे थे वीडियो
Kerala: केरल में एक टीवी पत्रकार की हाथी ने हमला कर जान ले ली। केरल के पलक्कड़ जिले में टीवी जर्नलिस्ट शूटिंग के लिए गए थे। उन्होंने देखा कि हाथियों का एक झुंड नदी को पार कर रहा है। जैसे ही उन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया, अचानक एक हाथी ने हमला कर दिया। जिसके बाद 34 साल के पत्रकार एवी मुकेश को इलाज के लिए पलक्कड़ जिले के अस्पताल में दाखिल करवाया गया। यहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
#Kerala: A young video journalist of the Mathrubhumi TV News Channel, A V Mukesh killed in a wild elephant attack in the Malampuzha-Kanjikode area in Palakkad district.
The attack occurred when he was trying to take visuals of a herd of wild elephants trying to cross a river.…
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 8, 2024
एवी मुकेश एक मलयालम टेलीविजन समाचार चैनल के साथ काम कर रहे थे। बताया गया है कि उनके ऊपर कोट्टेक्कड़ इलाके में हाथी ने हमला किया। मातृभूमि समाचार के पलक्कड़ ब्यूरो के कैमरामैन की मौत के बाद लोगों ने आरोप लगाए हैं कि लगातार हाथी उत्पात मचा रहे हैं। वे कई बार हाथियों को नियंत्रित करने की मांग कर चुके हैं। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही।
मुकेश को जब अस्पताल लाया गया था, तो उनकी पत्नी तिशा भी उनके साथ थीं। लेकिन मुकेश को बचाया नहीं जा सका। मुकेश मूल रूप से मलप्पुरम जिले के परप्पनंगडी के रहने वाले थे। इससे पहले मुकेश इसी चैनल में दिल्ली ब्यूरो के तौर पर भी काम कर चुके थे।
वन मंत्री और सीएम ने दुख जाहिर किया
केरल के वन मंत्री एके ससींद्रन ने उनकी मौत पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि मुकेश के परिवार के साथ हैं, उनकी दुख की घड़ी में हरसंभव मदद की जाएगी। घटना के बाद केरल के सीएम पिनाराई विजयन और विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने भी दुख जाहिर किया है। इसके अलावा मंत्री एमबी राजेश और साजी चेरियन के अलावा कई लोगों ने शोकग्रस्त परिवार की मदद का ऐलान किया है।