whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

अरुणाचल में मिले थे 3 लोगों के शव, अब सामने आया 'एलियन कनेक्शन'; क्या कहते हैं लैपटॉप में मिले डॉक्यूमेंट?

Alien Connection In Death Of 3 Kerala People : बीते दिनों अरुणाचल प्रदेश में मृत पाए गए केरल के 3 लोगों के केस में एलियन कनेक्शन होने की बात सामने आई है। इनके पास से मिले डॉक्यूमेंट में दावा किया गया है कि डायनासोर खत्म नहीं हुए बल्कि एलियंस ने उन्हें दूसरे ग्रह पर भेज दिया था। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि जल्द ही इंसानों को भी दूसरे ग्रहों पर भेजा जाएगा।
10:06 AM Apr 09, 2024 IST | Gaurav Pandey
अरुणाचल में मिले थे 3 लोगों के शव  अब सामने आया  एलियन कनेक्शन   क्या कहते हैं लैपटॉप में मिले डॉक्यूमेंट
Representative Image (Pixabay)

Death Of 3 Kerala People In Arunachal Has Possible Alien Connection: अरुणाचल प्रदेश में बीते दिनों केरल के 3 लोगों के शव संदिग्ध अवस्था में पाए गए थे। अब अरुणाचल की पुलिस को इस मामले में 'एलियन कनेक्शन' की जानकारी मिली है। पुलिस ने कहा कि जांच में दस्तावेजों और चैट्स से पता चला है कि तीनों लोग एलियंस के अस्तित्व पर भरोसा करते थे। तीनों की पहचान नवीन, देवी और आर्या के रूप में हुई है। नवीन और आर्या पति-पत्नी थे जबकि आर्या उनकी दोस्त थी। तीनों के शव जिरो में एक होटल के कमरे में 2 अप्रैल को मिले थे। पुलिस को आर्या के लैपटॉप से कुछ दस्तावेज मिले हैं जिनमें एलियंस को लेकर कई अजीबोगरीब दावे किए गए हैं।

जांच के दौरान जब पुलिस ने आर्या के लैपटॉप की पड़ताल की तो उसमें उन्हें 466 पन्नों का एक पीडीएफ डॉक्यूमेंट मिला। इसमें धरती के अलावा अन्य ग्रहों पर जीवन और एलियंस की धरती पर विजिट के बारे में बात की गई है। इसमें मिथि (Mythi) नाम के एक कैरेक्टर से बातचीत का उल्लेख भी किया गया है जिसे डॉक्यूमेंट में एक एलियन बताया गया है जो एंड्रोमेडा गैलेक्सी का रहने वाला है। इसमें मिथि से बातचीत पर पूरा एक पैराग्राफ है जिसकी हेडिंग 'आंसर्स ऑफ एन एलियन फ्रॉम एंड्रोमेडा-वीडियो वन-सितंबर 10, 2010' है। इसमें मिथि का एक स्केच मिला है जो काली टीशर्ट और काली पैंट पहने है। उसके सिर पर बाल नहीं हैं और आंखें बड़ी-बड़ी हैं।

Sketch Of Said Alien Mythi

Sketch Of Said Alien Mythi

एलियंस को लेकर किए गए ये दावे

डॉक्यूमेंट में कहा गया है कि जैसा वैज्ञानिक बताते हैं कि डॉयनासोर्स की प्रजाति किसी एस्टरॉयड टकराने की वजह से खत्म हुई थी, यह गलत है। डायनासोर अभी भी जिंदा हैं। उन्हें एलियंस ने दूसरे ग्रह पर ट्रांसफर कर दिया था। इसमें लिखा है, 'डायनासोर अभी भी जिंदा हैं और दूसरे प्लैनेट्स पर एक्टिव हैं। इन प्लैनेट्स उनके सर्वाइवल के लिए स्थिति बेहतर है।' डॉक्यूमेंट के एक हिस्से में इस दावे को लेकर सवाल किया गया है कि अगर धरती के सभी डायनासोर खत्म हो गए थे तो हमें उनके अवशेष इतनी कम संख्या में क्यों मिले हैं? अगर एक समय में लाखों की संख्या में धरती पर डायनासोर थे और सभी खत्म हो गए तो हमें हर जगह उनके अवशेष मिलते।

इंसान भी भेजे जाएंगे दूसरे ग्रहों पर

इसमें कथित एलियन मिथि की ओर से यह दावा भी किया गया है कि एलियंस के कम से कम 58 अलग-अलग जातीय ग्रुप रेगुलर धरती पर आते रहते हैं। इसमें यह भविष्यवाणी भी की गई है कि आने वाले समय में 90 प्रतिशत इंसान और जानवरों को धरती से दो अन्य ग्रहों पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा। डॉक्यूमेंट में कहा गया है कि इन ग्रहों पर इंसानों के विकसित होने की संभावना कहीं बेहतर होगी। इसमें एक यूट्यूब चैनल और एक वेबसाइट का लिंक भी मिला है। इस चैनल पर अपलोड वीडियोज मिथि के साथ बातचीत के बताए गए हैं, जिसमें वेबसाइट का यूज करने वाले लोगों के सवालों का जवाब एलियन देता है। इनमें से कई वीडियो 16 साल पुराने हैं।

ये भी पढ़ें: Aliens थ्योरी में रखते हैं इंटरेस्ट, ये पांच फिल्में OTT पर देखीं क्या?

ये भी पढ़ें: पहाड़ पर दिखे दो ‘विशालकाय एलियन’! खूब वायरल हुआ वीडियो

ये भी पढ़ें: इस साल हम ढूंढ लेंगे एल‍ियंस! NASA ने ढूंढ न‍िकाली टॉप लोकेशन

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो