Wayanad Landslide: 282 लाशें मिल चुकीं, क्यों बढ़ रही मौतों की संख्या? 5 पॉइंट्स में ताजा अपडेट्स
Kerala Wayanad Landslide Live Updates: केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 280 पार कर गई। 2 दिन में 282 लाशें मिल चुकी हैं। करीब 300 लोग लापता बताए जा रहे हैं। 1500 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है। करीब 8 हजार लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है। 150 के करीब लोग अस्पताल में भर्ती हैं। अकेले मुंडकाई और चलियार से 100 लाशें मिली हैं।
मुंडकाई नदी आज भी उफान पर बह रही है। पानी का लेवल बढ़ने से बचाव अभियान में परेशानी आ रही है। मौसम विभाग की डिजास्टर मैनेजमेंट टीम ने आगे भी लैंडस्लाइड होने की संभावना जताई है। ड्रोन, स्नीफर डॉग्स, हेलीकॉप्टर्स के साथ भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना, NDRF, SDRF रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। सेना बेली ब्रिज बना रही है। आइए जानते हैं कि आज वायनाड में कैसे हालात हैं?
The disaster Management Authority has urged the people of Kerala 4 years ago to evacuate 4000 families from the place where the landslide occurred. But the Kerala government ignored the suggestions. #WayanadLandslide #WayanadTragedy#wayand#KeralaRains pic.twitter.com/5k38xCBQo1
— Saravanan Journalist (@Saranjournalist) July 31, 2024
राज्य सरकार की बड़ी घोषणा
वायनाड में लैंडस्लाइड आपदा पर केरल की विजयन सरकार पूरी नजर बनाए रखे हुए हैं। सरकार के मंत्री लगातार पल-पल के अपडेट्स ले रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह खुद वायनाड में रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री विजयन ने ऐलान किया है कि राज्य के सभी मंत्रियों का एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जाएगा।
सरकार की ओर से बयान जारी करके बताया गया है कि 2 दिन में भूस्खलन प्रभावित इलाकों से 1592 लोगों को बचाया गया है। जिले के 8000 लोगों को 82 राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। 1167 बचावकर्मी हादसास्थल पर मौजूद हैं। 100 लोगों का इलाज चल रहा है। अभी महज 96 शवों की पहचान हुई है और 166 शवों का पोस्टमॉर्टम हो चुका है।
राहुल-प्रियंका वायनाड आएंगे आज
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वायनाड आने के लिए दिल्ली से रवाना हो चुके हैं। वे यहां आज आपदा पीड़ितों से मिलेंगे। हादसास्थल पर भी दोनों जा सकते हैं। बीते दिन भी उन्होंने वायनाड जाने की तैयारी की थी, लेकिन खराब मौसम के कारण ऐन मौके पर उन्हें कल का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा, क्योंकि वहां बारिश से हालात इतने खराब हैं कि केरल सरकार की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज भी हादसास्थल पर जाते समय हादसे का शिकार हो गई थीं।
#WayanadLandslide | #IndianArmy Columns along with #NDRF, State rescue teams, #CoastGuard, #IndianNavy and #IAF, have been relentlessly working to address the crisis.@IaSouthern pic.twitter.com/g3rM3jRW3t
— DD India (@DDIndialive) July 31, 2024
गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान आया सामने
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बीते दिन राज्यसभा में बड़ा बयान दिया था। वायनाड में लैंडस्लाइड हादसे के बाद भाजपा की मोदी सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस पर सरकार का पक्ष रखते हुए गृहमंत्री ने बताया कि केरल सरकार को वायनाड में लैंडस्लाइड होने की अलर्ट दे दिया गया था। 23 जुलाई को ही केरल सरकार को इनपुट मिल गया था, लेकिन इस इनपुट को गंभीरता से नहीं लिया गया, जिसका नतीजा आपदा है।
वहीं विजयन सरकार ने इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आरोप-प्रत्यारोप करने का समय नहीं हैं। मौसम विभाग ने 29 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट दिया था। इससे पहले वायनाड में बारिश होने का कोई अलर्ट नहीं था। लोगों को लैंडस्लाइड वाले इलाके खाली करने के आदेश दे दिए गए हैं। पूरे राज्य में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।
एक करोड़ का रिलीफ पैकेज मिला
वायनाड में आपदा से हुए नुकसान को देखते हुए केरल के पड़ोसी राज्य मदद के लिए आगे आए हैं। तमिलनाडु में विपक्षी दल AIADMK ने वायनाड पीड़ितों को एक करोड़ रुपये का रिलीफ पैकेज देने की घोषणा की है। पार्टी के जनरल सेक्रेटरी और पूर्व मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने इसकी घोषणा की। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी वायनाड आपदा में मारे गए कन्नड़ लोगों को 5-5 लाख मुआवजा देने का ऐलान कर चुके हैं।
Persevering and relentless, despite facing inclement weather, rising water levels and the challenges of working through the night, the Madras Engineers Group (#MEG) team is inching toward completing the bridge at #Choorlamalai.#WeCare #IndianArmy… pic.twitter.com/dlG0B7nE84
— Southern Command INDIAN ARMY (@IaSouthern) July 31, 2024
सेना ने ब्रिज बनाया, गवर्नर पीड़ितों से मिले
वायनाड में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए भारतीय सेना बैली ब्रिज बना चुकी है। करीब 85 फीट लंबा बैली ब्रिज बनाकर राहत सामग्री मंगवाई गई है। दिल्ली और बेंगलुरु से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए सामान और भारी मशीनें मंगवाई गई हैं। पश्चिम बंगाल के गवर्नर हादसा पीड़ितों से मिलने के लिए बीते दिन वायनाड पहुंचे। उन्होंने जिला प्रशासन अधिकारियों से रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में अपडेट लिया। लैंडस्लाइड वाले इलाके में सड़कें, पुल सब कुछ बह गया है।