whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत में अमीर लोगों की संख्या बढ़ी, कुल आंकड़ा 13 हजार के पार; रिपोर्ट में दावा

The Wealth Report 2024: नाइट फ्रैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सबसे ज्यादा अमीर लोगों की संख्या में पिछले साल 6 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह संख्या बढ़कर अब 13 हजार के पार पहुंच गई है। इस संख्या के 2028 तक 20000 होने की संभावना है।
03:08 PM Feb 28, 2024 IST | Achyut Kumar
भारत में अमीर लोगों की संख्या बढ़ी  कुल आंकड़ा 13 हजार के पार  रिपोर्ट में दावा
Knight Frank The Wealth Report 2024: भारत में अमीरों की संख्या बढ़ी

Number Of Ultra-rich In India Knight Frank The Wealth Report 2024: भारत में सबसे ज्यादा अमीर लोगों की संख्या में पिछले साल 6 प्रतिशत का इजाफा हुआ, जिससे यह संख्या बढ़कर अब 13,263 हो गई। यह आंकड़ा 2028 तक करीब 20000 होने की संभावना है। यह दावा नाइट फ्रैंक ने किया है। अल्ट्रा-हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स (UHNWI) ऐसे लोग हैं, जिनकी कुल संपत्ति 30 मिलियन अमेरिकी डॉलर (तीन करोड़ रुपये) या उससे अधिक है।

Advertisement

'द वेल्थ रिपोर्ट 2024' जारी

रियल एस्टेट एडवाइजर नाइट फ्रैंक इंडिया ने बुधवार को एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'द वेल्थ रिपोर्ट 2024' जारी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में UHNWI की संख्या 2023 में 6.1 प्रतिशत बढ़कर 13,263 हो गई, जबकि 2022 में यह 12,495 थी। भारत में UHNWI की संख्या 2023 में 13,263 से बढ़कर 2028 तक 19,908 होने की उम्मीद है।

भारत की UHNWI आबादी में काफी इजाफा

नाइट फ्रैंक इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा कि भारत की UHNWI आबादी में काफी इजाफा हुआ है। इसमें 50.1 प्रतिशत तक बढ़ोतरी देखने को मिली है। नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के अनुसार, 90 प्रतिशत भारतीय यूएचएनडब्ल्यूआई को उम्मीद है कि इस साल उनकी संपत्ति में इजाफा होगा। वहीं, लगभग 63 प्रतिशत लोगों को उम्मीद है कि उनकी संपत्ति में 10 प्रतिशत से अधिक का इजाफा होगा।

Advertisement

Advertisement

8 लाख के पार होगी अमीर लोगों की संख्या

शिशिर बैजल ने कहा कि घरेलू मुद्रास्फीति के जोखिमों को कम करने और दरों में कटौती की संभावना से भारतीय अर्थव्यवस्था में और तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर अमीर लोगों की संख्या अगले पांच वर्षों में 28.1 प्रतिशत बढ़कर 2028 तक 8,02,891 होने का अनुमान है।

यह भी पढे़ं : भारतीय GDP ने कायम किया बड़ा रिकॉर्ड; छुआ 3.75 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा, रूस-ब्रिटेन जैसे देश भी छूटे पीछे

UHNWI की संख्या में 4.2 प्रतिशत का इजाफा

गौरतलब है कि साल 2023 में वैश्विक स्तर पर यूएचएनडब्ल्यूआई की संख्या में 4.2 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला, जिसके बाद यह संख्या बढ़कर 6,26,619 हो गई। इससे एक साल पहले यह संख्या 6,01,300 थी। यह इजाफा 2022 में देखी गई गिरावट से कहीं अधिक है।

यह भी पढ़ें: कौन है दुनिया का सबसे अमीर नेता, जिसके पास है पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से भी ज्यादा संपत्ति?

नाइट फ्रैंक रैंकिंग में तुर्किये सबसे आगे 

तुर्की UHNWI संख्या में 9.7 प्रतिशत सालाना इजाफा के साथ नाइट फ्रैंक की रैंकिंग में सबसे आगे है। इसके बाद अमेरिका 7.9 प्रतिशत, भारत 6.1 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया 5.6 प्रतिशत और स्विट्जरलैंड 5.2 प्रतिशत है।

(पीटीआई इनपुट्स के आधार पर)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो