'बगावत की, जेल गए... नई पार्टी बनाकर सिक्किम में कर दी 'क्रांति', जानें कौन हैं टीचर से राजनेता बने प्रेम सिंह
Who is Prem Singh Tamang: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले आज चुनाव आयोग ने सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 का परिणाम घोषित कर दिया। सिक्किम की जनता ने क्षेत्रीय दल एसकेएम पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर उन्हें राज्य की सत्ता सौंप दी है। वहीं अरुणाचल में एक बार फिर पेमा खांडु के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
सिक्किम में एसकेएम ने बड़ी जीत हासिल की है। 32 सीटों वाली विधानसभा में एसकेएम ने 31 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। ऐसे में एसकेएम की इस जीत का श्रेय सीएम प्रेम सिंह तमांग को जाता है। तमांग पहली बार 2019 में पहली बार सीएम बने थे। तब उनकी पार्टी ने विधानसभा में 17 सीटों पर जीत दर्ज की थी। भाजपा और कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाए हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कौन हैं प्रेम सिंह तमांग जो लगातार दूसरी बार राज्य की सत्ता संभालने जा रहे हैं।
Counting of votes for the Sikkim Assembly Elections concludes; Sikkim Krantikari Morcha (SKM) led by CM Prem Singh Tamang sweeps the elections, bags 31 seats out of 32 Assembly seats. Sikkim Democratic Front gets 1 seat. pic.twitter.com/qLleouDiPz
— ANI (@ANI) June 2, 2024
पवन कुमार चामलिंग की सरकार में 3 बार मंत्री रहे
प्रेम सिंह तमांग का जन्म 5 फरवरी 1968 को हुआ था। उन्होंने बंगाल के दार्जिलिंग के काॅलेज से बीए किया था। इसके बाद एक सरकारी स्कूल में टीचर बन गए। वे 1994 से लगातार सिक्किम विधानसभा के लिए चुने जा रहे हैं। वे 2004 से 2009 तक सिक्किम की एसडीएफ सरकार में मंत्री भी रहे। 2009 के चुनाव में सीएम पवन कुमार चामलिंग ने उन्हें मंत्री बनाने से इंकार कर दिया। इसके बाद तमांग ने एसकेएम नाम से एक नये दल का गठन किया।
2016 में जाना पड़ा था जेल
2016 में सरकारी फंड की हेरफेरी के आरोप में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। इस दौरान उनकी विधायकी भी चली गई। उन्होंने एमपी/एमएलए कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी लेकिन हाईकोर्ट ने लोअर कोर्ट का फैसला बरकरार रखा। इसके बाद 2018 में उन्हें जमानत मिली और पूरे प्रदेश में एसडीएम सरकार के खिलाफ अभियान चलाया। इसका परिणाम यह हुआ कि उनकी पार्टी ने 2019 के विधानसभा चुनाव में 17 सीटें जीतकर सरकार बना ली। उन्होंने 24 साल 165 दिन लगातार सीएम रहने का रिकाॅर्ड बनाने वाले अपने गुरु पवन कुमार चामलिंग को हरा दिया। उनकी पत्नी कृष्णा राय भी नामची सिंघीथांग सीट से चुनाव मैदान में हैं और वे भी निर्णायक मतों से आगे चल रही है।
ये भी पढ़ेंः Polls Of Poll में NDA और INDIA में किसकी होगी जीत? देखें एग्जिट पोल के फाइनल आंकड़े