2.5 घंटे तक दर्द से बिलखता रहा लिफ्ट में फंसा युवक, कोलकाता में गैस कटर की मदद से बाहर निकाला
Kolkata man trapped in gap between floor and elevator shaft: कोलकाता के अलीपुर स्थित ट्रेजरी बिल्डिंग में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब यहां लिफ्ट से उतरने के दौरान एक युवक की टांग फ्लोर और लिफ्ट शाफ्ट के बीच फंस गई। चौंकाने वाली बात यह है कि लिफ्ट का इमरजेंसी बटन खराब पड़ा था। युवक वहां करीब 2.5 घंटे फंसा रहा और दर्द से करहाता रहा।
लिफ्ट में मौजूद थे 10 लोग
जिस समय यह घटना हुई उस समय लिफ्ट में कुल 10 लोग मौजूद थे। सभी इस दौरान चौथे और पांचवे फ्लोर के बीच फंसे रहे। लोगों का आरोप है कि लिफ्ट में कोई लिफ्टमैन तैनात नहीं था। रखरखाव के अभाव के कारण लिफ्ट खस्ता हाल में थी। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग और अन्य बचाव दल पहुंचा।
गैस कटर से काटना पड़ा
किसी तरह लिफ्ट का एक हिस्सा गैस कटर से काटकर युवक को वहां से बाहर निकाला गया। इस सब में करीब ढाई घंटे बीत गए। युवक की पहचान शाहबुद्दीन मौला के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे समीप के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत स्थिर है। इमारत प्रशासन ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। शाहबुद्दीन मौला दोपहर 1 बजे किसी काम से ट्रेजरी बिल्डिंग में पहुंचा था।
लिफ्ट झटके के साथ नीचे खिसकी थी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शाहबुद्दीन मौला लिफ्ट से पांचवीं मंजिल में जा रहा था। एक-एक कर सभी फ्लोर पर लिफ्ट रुकी और सुचारू रूप से चलती रही। पांचवीं मंजिल पर जैसे ही शाहबुद्दीन उतरने लगा अचानक लिफ्ट में तेज आवाज के साथ झटका लगा और वह थोड़ी नीचे की तरफ खिसक गई। शाहबुद्दीन खुद को संभाल नहीं सका उसकी टांग फ्लोर और लिफ्ट शाफ्ट के बीच फंस गई थी।
ये भी पढ़ें: घर में नौकर रखने वाले अलर्ट हो जाएं, मकान मालकिन की हत्या के बाद कैश-गहने ले भागा लड़का