Kolkata rape-murder case: वारदात के बाद बॉडी के पास कैसे पहुंची भीड़? CBI जांच में चौंकाने वाले खुलासे
Kolkata rape murder case: कोलकाता महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में सीबीआई की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। दरअसल, मामले में एक नया वीडियो सामने आया है। करीब 43 सेकंड के इस वीडियो में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो 9 अगस्त वारदात के बाद का है। इस वीडियो में शव के आसपास कुछ लोगों की भीड़ एकत्रित है।
वीडियो से इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं? दरअसल, हत्या के इस मामले में शव के 50 मीटर के दायरे में इतनी भीड़ कैसे पहुंच गई? फोरेंसिक साइंस एक्सपर्ट मानते हैं कि भीड़ की वजह से मौका ए वारदात से साक्ष्य मिटने का खतरा होता है।
ये भी पढ़ें: ‘दीदी, आपकी हिम्मत कैसे हुई?…’; ममता बनर्जी के ‘असम जलेगा’ बयान पर भड़के हिमंत बिस्वा सरमा
साइबर क्राइम एक्सपर्ट कर रहे जांच
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि कथित वीडियो में आरजी कर अस्पताल की पुलिस चौकी के इंचार्ज संजीव चट्टोपाध्याय, वकील शांतनु डे, अस्पताल के तत्कालीन प्रिंसिपल संदीप घोष के पीए प्रसून चट्टोपाध्याय और फॉरेंसिक डेमोंस्ट्रेटर देवाशीष सोम थे। हालांकि फिलहाल जांच एजेंसी इस वीडियो के बारे कोई खुलासा नहीं कर रही है। एजेंसी सूत्रों की मानें तो वीडियो की जांच के लिए साइबर क्राइम एक्सपर्ट से संपर्क किया गया है।
CBI big disclosure in Kolkata rape case
The crime scene and evidence both were tampered with
The female doctor was not gang-raped Sanjay Rai alone committed the rape and murder.
Medical college principal Sandeep Ghosh interrogated for 77 hours, Sandeep Ghosh's role is suspicious. pic.twitter.com/B9KdbtbmHV— Be political (@be_political123) August 22, 2024
पूर्व प्रिंसिपल संदीष घोष पर साक्ष्य मिटाने का आरोप
बता दें कि इस मामले में पूर्व प्रिंसिपल संदीष घोष पर घटनास्थल से साक्ष्य मिटाने का आरोप है। सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है। ऐसे में शव के पास तक उनके पीए और अन्य परिचित का होना उन पर शक पैदा करता है। इससे पहले सीबीआई की जांच में सामने आया था कि आरोपी संजय रॉय में नेक्रोफिलिक प्रवृत्ति है। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार इसमें शख्स को डेड बॉडी के साथ संबंध बनाने की सनक होती है।
ये भी पढ़ें: देश में रोज गायब होती हैं 345 लड़कियां, Top पर हैं ये 3 राज्य; आखिर क्या है वजह?
ये भी पढ़ें:फरहतुल्लाह गोरी कौन? अक्षरधाम हमले का मास्टरमाइंड, पाकिस्तान से भारत के खिलाफ अब रची ये बड़ी साजिश