होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

कोलकाता में क्यों घट रही पीली टैक्सियों की संख्या? सड़कों पर उतरे ड्राइवर क्या कर रहे मांग

Kolkata Taxi: कोलकाता शहर अपनी पीली टैक्सी के लिए जाना जाता है। लेकिन धीरे-धीरे यह पीली टैक्सियां कम होती जा रही हैं। टैक्सी ड्राइवर इसको बचाने के लिए सड़कों पर उतर चुके हैं।
01:03 PM Dec 20, 2024 IST | Shabnaz
Advertisement

Kolkata Taxi (मनोज पांडे): कभी कोलकाता शहर का मुख्य साधन पीली टैक्सी हुआ करती थी। एक समय में हावड़ा और सियालदह में ज्यादातर पीली टैक्सियों की लंबी-लंबी कतारे देखी जाती थी। लेकिन अब यह पीली टैक्सियां पूरी तरह से गायब होने की कगार पर है। एक महीने के अंदर करीब 1,000 और टैक्सियां बंद होने वाली हैं। कभी कोलकाता में परिवहन का एक अहम साधन रही पीली टैक्सियां अब पुरानी यादों को ताजा करने वाली सवारी या कम पसंद की जाने वाली सार्वजनिक परिवहन सेवा बनकर रह गई हैं।

Advertisement

खतरे में पीली टैक्सियों का अस्तित्व

ऑनलाइन ऐप कैब को पीली टैक्सियों पर बढ़त दिला दी है, जो अपने प्रतिद्वंद्वियों के बीच तकनीकी युग में अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही हैं। ड्राइवरों के अनुसार, ऑनलाइन ऐप कैब में एयर कंडीशनिंग की न होगा पीली टैक्सियों के लिए एक और नुकसान है। इसके अलावा इसमें अभी तक अपने कई आधुनिक सुविधाएं नहीं हैं। ऑनलाइन ऐप कैब का आना और कोविड-19 महामारी ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी ने कोलकाता के ट्रांसपोर्टरों के इस वर्ग को पंगु बना दिया है।

ये भी पढ़ें: Karnataka Mosque: मस्जिद में ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाना अपराध कैसे? सुप्रीम कोर्ट ने पूछे सवाल

लगातार घट रही टैक्सियों की संख्या

ड्राइवरों ने दावा किया कि यात्री साथी ऐप ने कोलकाता के पंगु परिवहन को कुछ ऑक्सीजन देने का काम किया है। लेकिन अभी भी पीली टैक्सियों को नया जीवन देने में बाधा सामने आ रही है, अभी बेहतर विकल्प की तलाश में हैं। ऑपरेटरों के अनुसार, कोलकाता में पीली टैक्सियों की संख्या पहले की 27,000 से 28,000 से घटकर लगभग 3000-4000 रह गई है।

Advertisement

इसको लेकर टैक्सी एसोसिएशन की तरफ से टैक्सी ड्राइवर सड़कों पर उतर चुके हैं। उनका कहना है कि टैक्सी सड़क से गायब होती है तो सरकार को इसका कोई अल्टरनेटिव व्यवस्था करने की जरूरत है। उनका कहना है कि कई ऐसे परिवार हैं जो टैक्सी ड्राइवर के ऊपर ही निर्भर है। वह रोज टैक्सी से पैसा कमाते हैं और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। पीली टैक्सी बंद हो जाने से हजारों की संख्या में ड्राइवर बेकार हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में रेप कर 1500 KM दूर भागा, कानून जागा और ऐसे पकड़ा गया ‘रेपिस्ट’

Open in App
Advertisement
Tags :
Kolkata newskolkata news in hindiYellow Taxi In Kolkata
Advertisement
Advertisement