'दाऊद ने दी थी जान से मारने की धमकी...', ललित मोदी ने देश छोड़ने को लेकर खोले ये चौंकाने वाले राज
Lalit Modi Shocking Secrets: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाउंडर ललित मोदी ने भारत छोड़ने को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने 2010 में भारत छोड़ दिया था। देश छोड़ने की वजह कानूनी दिक्कतें नहीं थीं। ललित मोदी ने राज शमनी के पॉडकास्ट 'Figuring Out' के हालिया एपिसोड में दावा किया है कि उनको अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने जान से मार देने की धमकी दी थी। जान बचाने की खातिर उन्होंने देश छोड़ने का फैसला लिया था। 'फिगरिंग आउट' के एपिसोड में ललित मोदी ने साक्षात्कार के दौरान कहा कि दाऊद इब्राहिम उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गया था। वह मुझसे मैच फिक्स करना चाहता था। लेकिन फिक्सिंग के मामले में उनकी जीरो पॉलिसी रही है। मैं भ्रष्टाचार के शुरू से ही खिलाफ रहा हूं। मुझे क्रिकेट की अखंडता ज्यादा जरूरी लगी, जिसकी वजह से गलत काम करने से मना कर दिया था।
यह भी पढ़ें:ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक है प्रदूषण! जानें क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट?
मोदी ने दावा किया कि निजी गार्ड ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिहाज से उनसे VIP निकास का उपयोग करने का आग्रह किया था। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उनको चेताया था कि वे दाऊद की हिटलिस्ट में हैं। लेकिन उनको सिर्फ 12 घंटे तक ही सिक्योरिटी की गारंटी दी जा सकती है। आपकी जान को खतरा है, हम आपको पूरी सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते। इसके बाद उनको मुंबई के फोर सीजन्स होटल ले जाया गया था। मोदी ने एक और चौंकाने वाली बात कही। उन्होंने कहा कि वे किसी भी दिन भारत लौट सकते हैं। कल सुबह भी अपने देश लौट सकता हूं, लेकिन मेरा मुद्दा वहां जाने का नहीं है। मैं कानूनी तौर पर भारत का भगोड़ा नहीं हूं। मेरे खिलाफ किसी भी कोर्ट में केस नहीं है। अगर है तो मुझे बता दें।
Lalit Modi’s life is a blockbuster—drugs, money, mafia, escape, adventure, politics, and the creation of IPL: a sport that’s pure entertainment, entertainment, entertainment. Hear him narrate his story—India’s ultimate masala potboiler!https://t.co/pT1I8hgR36 via @YouTube
— Harsh Goenka (@hvgoenka) November 23, 2024
छोटा शकील ने भी किया था दावा
ललित मोदी को लेकर पहले भी खुलासा हुआ था कि वे D कंपनी की हिटलिस्ट में हैं। कुछ साल पहले दाऊद के खासमखास छोटा शकील का एक इंटरव्यू सामने आया था। जिसमें उसने दावा किया था कि दाऊद के निर्देशों के बाद उनके शार्पशूटरों की टीम थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक गई थी। यहां के एक होटल में ललित मोदी के ठहरने की जानकारी मिली थी। लेकिन उनके शूटरों को मोदी होटल में नहीं मिले थे। मोदी को पहली ही आने की जानकारी मिल गई थी। जिसके बाद वे भागने में सफल रहे थे।
यह भी पढ़ें:पहले रेप किया, फिर पीट-पीटकर मार डाला; 45 साल बाद कैसे सुलझी US की इस महिला की मर्डर मिस्ट्री?