whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

लेडी डॉन की अनोखी शादी, 4 राज्यों की पुलिस करेगी पहरेदारी, लॉरेंस बिश्नोई से है कनेक्शन

Kala Jathedi and Anuradha Chaudhary Wedding: राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी हरियाणा के कुख्यात बदमाश काला जठेड़ी से शादी कर रही है। अदालत ने दोनों को शादी करने की अनुमति देते हुए 12 और 13 मार्च को 6 घंटे की कस्टडी पैरोल मंजूर की है।
10:42 PM Mar 04, 2024 IST | Amit Kasana
लेडी डॉन की अनोखी शादी  4 राज्यों की पुलिस करेगी पहरेदारी  लॉरेंस बिश्नोई से है कनेक्शन
काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी की शादी

Kala Jathedi and Anuradha Chaudhary Wedding: दुनिया में महंगी शादियों की खबरें आपने खूब पढ़ी होंगी। लेकिन इस बीच गैंगस्टरों की एक अनोखी शादी होने की खबर सामने आई है। दरअसल, क्राइम की दुनिया में मैडम मिंज के नाम से कुख्यात राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी हरियाणा के गैंगस्टर और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मास्टरमाइंड काला जठेड़ी उर्फ संदीप काला से शादी कर रही है। काला जठेड़ी ने इस शादी करने के लिए अदालत से पेरोल देने का आग्रह किया था। अदालत ने दोनों को शादी करने की अनुमति देते हुए 12 और 13 मार्च को 6 घंटे की कस्टडी पैरोल मंजूर की है।

Advertisement

सुरक्षा में करीब 250 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

गैंगस्टरों की इस शादी का 12 मार्च को दिल्ली और 13 मार्च को हरियाणा के सोनीपत में कार्यक्रम है। दोनों दिन दूल्हा दुल्हन दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब चार राज्यों की पुलिस की पहरेदारी में रहेंगे। पुलिस को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। बता दें दोनों को जान का खतरा है। उनके इस तरह सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होना खतरे से खाली नहीं है। बताया जा रहा है कि दोनों की सुरक्षा में करीब 250 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

Advertisement

कौन है लेडी डॉन अनुराधा चौधरी

मैडम मिंज के नाम से कुख्यात अनुराधा सबसे पहले राजस्थान के कुख्यात डॉन आनंदपाल के साथ अपना नाम जुड़ने से चर्चा में आई थी। आनंदपाल की पुलिस मुठभेड़ में मौत के बाद वह काला जठेड़ी के साथ जुड़ गई। बीते दिनों उसने मीडिया को दिए एक बयान में कहा था कि वह अब आम गृहिणी की तरह काला जठेड़ी की पत्नी बनकर रहना चाहती है। जुर्म की दुनिया में लेडी डॉन के नाम से कुख्यात अनुराधा कुख्यात आनंदपाल की मौत के बाद कई साल तक उसका गिरोह चलाती थी।

Advertisement

कौन है काला जठेड़ी

कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी सोनीपत का रहने वाला है। क्राइम की दुनिया में उसका बड़ा पुराना नाता है। 29 सितंबर 2004 को दिल्ली के समयपुर बादली में उसके खिलाफ मोबाइल लूट का पहला मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद वह लगातार क्राइम करता रहा। अब तक उस पर हत्या, उगाही, हत्या का प्रयास समेत अन्य संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं। काला जठेड़ी पर सात लाख का इनाम घोषित किया गया था, फिलहाल वह पुलिस गिरफ्त में है। काला जठेड़ी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मुखिया है। मुंबई, दुबई, मलेशिया समेत देश और विदेश के गैंगस्टरों से उसके संपर्क हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो