लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी बने नए आर्मी चीफ ऑफ स्टाफ, रह चुके हैं सेना की उत्तरी कमान के कमांडर
Lieutenant General Upendra Dwivedi : देश में नई सरकार बन चुकी है और इसी के साथ भारतीय थल सेना के नेतृत्व भी नया अधिकारी संभाल चुका है। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को नया आर्मी चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया है। सेना की उत्तरी कमान के कमांडर रह चुके द्विवेदी अब पूरी थल सेना की कमान संभालेंगे। उन्होंने जनरल मनोज पांडे की जगह ली है।
30th Indian Army Chief will be Lt Gen Upendra Dwivedi, from June 30.
Ambiguity on line of succession after Gen Manoj Pande was cleared today with the govt. clearing his name.
In between, a rare service extension to Gen Pande was granted for a month.
Dwivedi serves as the VCOAS. pic.twitter.com/xwM7qfnF5U— Mayank 🇮🇳 (@scribesoldier) June 11, 2024
लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी का जन्म 1 जुलाई 1964 को हुआ था। मध्य प्रदेश के रीवा में सैनिक स्कूल से पढ़े द्विवेदी ने नेशनल डिफेंस कॉलेज और यूएस आर्मी वॉर कॉलेज से पढ़ाई की है। इसके अलावा वह डीएसएससी वेलिंगटन और आर्मी वॉर कॉलेज में भी कोर्सेज कर चुके हैं। उन्होंने डिफेंस एंड मैनेजमेंट स्टडीज में एमफिल किया है। इसके अलावा उनके पास स्ट्रैटेजिक स्टडीज के साथ-साथ मिलिट्री साइंस में मास्टर्स की डिग्री हैं।
परम विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजे गए
नए सेना प्रमुख को तीन जीओसी-इन-सी कमेंडेशन कार्ड्स के अलावा परम विशिष्ट सेवा मेडल और अति विशिष्य सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें 15 दिसंबर 1984 को भारतीय सेना की जम्मू-कश्मीर रायफल्स की इन्फेंट्री में कमीशन किया गया था। अपने लगभग 40 साल के असाधारण सेवा काल के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने विभिन्न कमांड, स्टाफ, इंस्ट्रक्शनल और विदेशी नियुक्तियों में अपनी सेवाएं दी हैं।