Omar Abdullah Ganderbal, Budgam Vidhansabha Seat Result: गांदरबल और बडगाम दोनों विधानसभा सीटों से जीते उमर अब्दुल्ला
Omar Abdullah Ganderbal, Budgam Vidhansabha Seat Result Live Updates: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आ गए। गांदरबल और बडगाम दोनों विधानसभा सीटों से उमर अब्दुल्ला चुनाव जीत गए हैं। काउंटिंग की शुरुआत में उमर अब्दुल्ला दोनों सीटों से आगे चल रहे हैं।बडगाम में उमर अब्दुल्ला 16294 वोटों से आगे चल रहे थे। वहीं, गांदरबल में 5 हजार से ज्यादा वोटों से आगे थे।
गांदरबल विधानसभा सीट
कश्मीर की गांदरबल विधानसभा सीट को अब्दुल्ला परिवार का गढ़ माना जाता है। उमर अब्दुल्ला के दादा शेख मोहम्मद अब्दुल्ला और पिता फारुख अब्दुल्ला भी इस सीट से विधायक रह चुके हैं। वहीं 2008 के विधानसभा चुनाव में उमर अब्दुल्ला को भी यहां से जीत मिली थी। पिछले विधानसभा चुनाव में भी इस सीट पर उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (NCP) की जीत हुई थी। हालांकि इस बार उमर अब्दुल्ला की टक्कर कई बड़ी हस्तियों से है। पीडीपी ने बशीर अहमद मीर को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है, तो नेशनल पैंथर्स पार्टी के नेता अब्दुल राशिद समेत 1 दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों ने यहां उमर अब्दुल्ला के खिलाफ ताल ठोंका है।
Get out & vote - your voice is your power. Make it count. pic.twitter.com/24apZCFLWQ
— JKNC (@JKNC_) September 25, 2024
बडगाम विधानसभा सीट
जम्मू कश्मीर की बडगाम विधानसभा सीट पर भी NCP की तगड़ी पकड़ है। 1977 से यहां लगातार NCP ही जीतती आई है। 2002 से 2014 तक NCP नेता अगा सईद मेहदी बडगाम से विधायक रहे हैं। हालांकि अगा सईद अब महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी में शामिल हो चुके हैं। ऐसे में उमर अब्दुल्ला ने खुद बड़गाम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया, तो पीडीपी ने भी अगा सईद मेहदी को बडगाम से चुनावी मैदान में खड़ा कर दिया। इस सीट पर उमर अब्दुल्ला की टक्कर 7 उम्मीदवारों से है।
लोकसभा चुनाव में मिली थी हार
उमर अब्दुल्ला ने मई 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी हिस्सा लिया था। हालांकि इस दौरान उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कश्मीरी राजनेता इंजीनियर शेख अब्दुल राशिद ने उन्हें बारामूला में शिकस्त दे दी थी। शायद यही वजह है कि उमर अब्दुल्ला विधानसभा चुनाव में कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे और उन्होंने 2 सीटों ने नामांकन दाखिल किया। दोनों ही सीटें NCP का गढ़ रही हैं। हालांकि इस बार दोनों सीटों पर टक्कर का मुकाबला देखने को मिला था।