whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

अवधेश प्रसाद या कोई और...दलित को डिप्टी स्पीकर बनाकर क्या संदेश देना चाहता है विपक्ष?

Parliament Session 2024: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डिप्टी स्पीकर पद के लिए आम राय बनाने के लिए बंगाल सीएम ममता बनर्जी से बात की। इस पर ममता ने उनको अवधेश प्रसाद के नाम का सुझाव दिया है। हालांकि राजनाथ सिंह इस पर क्या कहा? इस बारें में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
09:15 AM Jul 01, 2024 IST | Rakesh Choudhary
अवधेश प्रसाद या कोई और   दलित को डिप्टी स्पीकर बनाकर क्या संदेश देना चाहता है विपक्ष
फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद

Lok Sabha Deputy Speaker Election: लोकसभा में स्पीकर पद पर उम्मीदवार उतारने के बाद अब विपक्ष डिप्टी स्पीकर का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के अनुसार इंडिया गठबंधन फैजाबाद से वरिष्ठ सांसद अवधेश प्रसाद को डिप्टी स्पीकर का दावेदार बना सकता है। बता दें कि 78 साल के अवधेश प्रसाद पहली बार फैजाबाद सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं। हालांकि संसद में अभी सिटिंग व्यवस्था सेट नहीं हो पाई है लेकिन वर्तमान बजट सत्र में वे अखिलेश यादव और राहुल गांधी के साथ पहली सीट पर बैठे नजर आए थे। सूत्रों की मानें तो डिप्टी स्पीकर पद को लेकर राजनाथ सिंह ने टीएमसी अध्यक्ष और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से बात की है। ममता बनर्जी ने उपाध्यक्ष पद के लिए अवधेश प्रसाद के नाम की सिफारिश की।

जानकारी के अनुसार इंडिया गठबंधन के इस प्रस्ताव का कई दलों ने स्वागत भी किया है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अवधेश प्रसाद के नाम पर उन्हें कोई आपत्ति नही है। ऐसे में कांग्रेस, टीएमसी और सपा को अवधेश प्रसाद के नाम पर सहमति है। उपाध्यक्ष के चुनाव के वक्त अवधेश प्रसाद को इंडिया गठबंधन उम्मीदवार बना सकता है।

ये भी पढ़ेंः अवैध शारीरिक संबंध अपराध, गैंगरेप की सजा मौत; आज से नए क्रिमिनल लॉ लागू, 10 पॉइंट में जानें क्या-क्या बदला?

विधानसभा चुनाव में इसी मुद्दे पर लड़ेगा विपक्ष

अवधेश प्रसाद को डिप्टी स्पीकर का उम्मीदवार बनाकर विपक्ष देश के दलित वर्ग को एक संदेश देना चाहता है। इसके साथ ही जो संविधान बचाने की मुहिम विपक्ष ने शुरू की है उसको भी वो और मजबूत बनाना चाहता है। लोकसभा स्पीकर के चुनाव में भी इंडिया गठबंधन ने के सुरेश को प्रत्याशी बनाया था। कुल मिलाकर विपक्ष संविधान बचाओ मुहिम को अभी भी अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहता है। अगले कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं ऐसे में विपक्ष इस मुद्दे को भी विधानसभा चुनाव में भुनाकर जीत हासिल करना चाहता है।

ये भी पढ़ेंः बंगाल में बीच सड़क महिला को पीटा, अमित मालवीय ने जारी किया वीडियो; बोले-बंगाल में चल रहीं शरिया अदालतें

मुलायम सिंह के करीबी रहे अवधेश प्रसाद

बता दें कि अवधेश प्रसाद मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते हैं। वहीं सपा भी अब मुस्लिम और यादव से अलग दृष्टिकोण अपनाकर आगे बढ़ना चाहती है। ऐसे में दलित उनके निशाने पर हैं। अवधेश प्रसाद लोकसभा चुनाव 2024 में फैजाबाद सीट से सांसद चुने गए हैं। उन्होंने यहां से भाजपा के लल्लू सिंह को भारी अंतर से पराजित किया था। उनकी यह जीत कई मायनों में चौंकाने वाली रही।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो