whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सूबे की संभाली कमान, अब जाएंगे 'संसद'; कौन हैं ये पूर्व CM?

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दंगल में बीजेपी और कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी उतार दिया है। अब सूबे की सियासत करने के बाद ये नेता केंद्र की राजनीति करेंगे। इन नेताओं में शिवराज सिंह चौहान, भूपेश बघेल और मनोहर लाल खट्टर समेत कई पूर्व सीएम शामिल हैं।
02:54 PM Mar 14, 2024 IST | Achyut Kumar
सूबे की संभाली कमान  अब जाएंगे  संसद   कौन हैं ये पूर्व cm
Lok Sabha Election 2024 में पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी बनाया गया प्रत्याशी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी दो-दो लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी शामिल किया गया है। सूबे की कमान संभालने के बाद अब ये सीएम 'संसद' जाने को तैयार हैं। इनमें शिवराज सिंह चौहान,  भूपेश बघेल और मनोहर लाल खट्टर समेत कई दिग्गज नेता शामिल हैं।

Advertisement

1- शिवराज सिंह चौहान

Advertisement

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी ने विदिशा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। वे मुख्यमंत्री बनने से पहले विदिशा से सांसद रह चुके हैं। शिवराज पांच बार सांसद और 6 बार विधायक रहे हैं। वे 2005 से लेकर 2023 तक एमपी के सीएम रहे।

Advertisement

2- मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर भी 'दिल्ली' की राजनीति में दस्तक देने को तैयार हैं। उन्हें पार्टी ने करनाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री बने थे।

यह भी पढ़ें:  Nayab Singh Saini को यूं ही नहीं बनाया गया हरियाणा का नया CM, जान लीजिये ये बड़ी वजहें

3- बसवराज बोम्मई

बसवराज बोम्मई कर्नाटक के सीएम रह चुके हैं। उन्हें बीजेपी ने अब केंद्र की राजनीति में लाने का मन बनाया है। इसी कड़ी में बोम्मई को हावेरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।

4- त्रिवेंद्र सिंह रावत

त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के सीएम रह चुके हैं। उन्हें बीजेपी ने हरिद्वार से प्रत्याशी बनाया है। रावत को पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत की जगह टिकट दिया गया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

5- भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव से प्रत्याशी बनाया गया है। वे 17 दिसंबर 2018 से 13 दिसंबर 2023 तक सूबे के सीएम रहे। कांग्रेस अब उन्हें केंद्र की राजनीति में लाना चाहती है।

बीजेपी और कांग्रेस ने अब तक कितने उम्मीदवारों का ऐलान किया?

बीजेपी की पहली लिस्ट में 195, जबकि दूसरी लिस्ट में 72 उम्मीदवार शामिल हैं। वहीं, कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 , जबकि दूसरी लिस्ट में 43 कैंडिडेट शामिल हैं। दोनों पार्टियों ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को चुनावी दंगल में उतारकर सियासी बिसात बिछा दी है। अब देखना होगा कि यह दांव कितना कारगर साबित होता है।

यह भी पढ़ें: महाराष्‍ट्र में अब फडणवीस ही बॉस! BJP की ल‍िस्‍ट से व‍िरोध‍ियों का कट गया ‘ट‍िकट’

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो