Lok Sabha Election 2024: दलित वोटरों को साधने के लिए भाजपा का नया दांव, एक लाख बस्तियां टारगेट
Lok Sabha Election 2024 BJP News Mission (कुमार गौरव, दिल्ली): लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा 16 फीसदी से अधिक दलित वोटों को साधने के लिए नए मिशन 'चलो दलित बस्ती' की शुरुआत कर रही है। कार्यक्रम के तहत भाजपा 10 मार्च तक एक लाख दलित बस्तियों तक पहुंचेगी। वोटर्स को मोदी सरकार का काम काज बताकर पार्टी के साथ जोड़ने का प्रयास करेगी। यह जानकारी भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने दी।
#WATCH | Delhi | BJP Chief JP Nadda holds a meeting with the party's state election in-charges and co-in-charges at the party headquarters, for upcoming Lok Sabha elections. pic.twitter.com/peV1fc99BN
— ANI (@ANI) February 24, 2024
दलित बस्तियों में चलेगा संपर्क अभियान
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में जीत तय करने के लिए भाजपा सोशल इंजीनियरिंग के जरिए अपनी पॉलिटिकल इंजीनियरिंग को साधने का प्रयास कर रही है। भाजपा देश के 22 करोड़ से अधिक दलित और पिछड़े समाज के वोटरों के बीच पैठ बढ़ाने के लिए दलित बस्तियों तक पहुंच रही है। 'चलो दलित बस्ती' अभियान की शुरुआत भी भाजपा ने कर दी है, जिसके तहत दलित बस्तियों में जाकर संपर्क अभियान चला रही है।
#WATCH | Dehradun: Chief Minister Pushkar Singh Dhami participates in the State Election Committee meeting being held at the state BJP office ahead of the Lok Sabha elections. pic.twitter.com/r933Uf8lWM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2024
विधानसभा क्षेत्रों में भीम सम्मेलन कराए जाएंगे
भाजपा खासकर दलित समाज के स्टूडेंट और नौजवानों से सम्पर्क साधने का प्रयास कर रही है। 15 मार्च तक भाजपा हर बस्ती तक पहुंचने की कोशिश में है। इसके लिए पार्टी हाईकमान ने मंत्रियों, विधायकों, सांसदों, मेयर और जिला पंचायत अध्यक्षों को दलित बस्तियों में जाने और उन्हें मोदी सरकार के कामकाज के बारे में समझाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रों में भीम सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा।
BJP Party Journey towards Lok Sabha Election Polls looks bleak & Meek as its deeply Concentrating on Opponents Candidates to field theirs thus loosing time to build up a Strategy to Win.
BJP High Command & BJP Telangana State are highly pressurised by its Leaders Claiming their… pic.twitter.com/fsaOaoKzOe
— Narendra Babu (@NarenBabu4) February 26, 2024
सांसद-विधायक खुद दलित बस्तियों में जाएंगे
निर्देश हैं कि जाटव बस्तियों में सम्मेलन करके युवाओं से संवाद किया जाएगा। युवाओं से बातचीत करके पता लगाया जाए कि वे पार्टी से क्या चाहते हैं? सरकार को उनके लिए क्या करना चाहिए? भाजपा आने वाले दिनों में क्षेत्रीय सम्मेलन और जिला स्तरीय सम्मेलन करेगी। इस सम्मेलन में दलितों के लिए भाजपा सरकार द्वारा किए गए कामों के बारे में बताया जाएगा। पार्टी के मंत्री, सांसद, विधायक और पदाधिकारी दलित बस्तियों में प्रवास करेंगे।