PM Modi आएंगे वाराणसी; 16 दिन में दूसरा, 10 साल में 45वां दौरा, जानें क्या रहेगा 2 दिन का प्रोग्राम?
PM Modi Varanasi Visit Schedule Released: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ रहे हैं। इसके लिए चुनाव प्रचार करने हेतु और वोट बैंक साधने के लिए प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं।
16 दिन के अंदर दूसरा और 10 साल में 45वां मौका होगा, जब प्रधानमंत्री वाराणसी आएंगे। इससे पहले वे गत 22 फरवरी को 2 दिवसीय काशी दौरे पर आए थे। रात्रि विश्राम करने के बाद उन्होंने अगले दिन 23 फरवरी को कार्यक्रमों में शिरकत की थी। उसी तरह का शेड्यूल इस बार भी रहेगा।
काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता से जुड़ी एक Exhibition में गया, जहां तस्वीरों को देखकर बहुत अच्छा लगा। pic.twitter.com/3B5LuIlPV8
— Narendra Modi (@narendramodi) February 23, 2024
यह रहेगा PM मोदी का प्रोग्राम
भाजपा की तरफ से उनके आगामी वाराणसी दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। तय शेड्यूल के अनुसार, PM मोदी 9 मार्च को वाराणसी आएंगे। वे रात करीब 9 बजे वाराणसी पहंचेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से वाया सड़क मार्ग बरेका जाएंगे। यहां रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन सुबह 10 बजे बरेका से हेलिकॉप्टर में आजमगढ़ जाएंगे।
आजमगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी मंजूरी एयरपोर्ट समेत देश के 10 हवाई अड्डों का उद्घाटन करेंगे। वे जनपद में करीब 10 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट से ही दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। पुलिस और प्रशासन ने उनके दौरे की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
Locals put 'Hum Hain Modi Ka Parivar' posters outside their houses in PM Modi's constituency, Varanasi. pic.twitter.com/mgF8WijGQU
— IANS (@ians_india) March 5, 2024
रात्रि विश्राम के दौरान यह कार्यक्रम रहेगा
भाजपा सूत्रों के अनुसार, रात्रि विश्राम को दौरान प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के भाजपा वर्करों से मिलेंगे। जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारी और बूथ से लेकर पन्ना प्रमुखों से मीटिंग करेंगे। लोकसभा चुनाव और भाजपा को लेकर उनकी नब्ज टटोलेंगे। बैठक में उत्तर प्रदेश भाजपा संगठन चुनावी तैयारियों की रिपोर्ट पेश करेगा।
पिछले लोकसभा चुनाव में बूथ स्तर पर मिली वोटों की संख्या और बढ़ाने के लिए तैयार की गई कार्ययोजना बताई जाएगी। भाजपा का मिशन 400 पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति पर भी बैठक में मंथन होगा।
VIDEO | Locals put "Hum Hain Modi Ka Parivar" posters outside their house in #Varanasi.
BJP leaders on Monday suffixed their names on social media profiles with "Modi Ka Parivar" and hit back at the opposition, a day after RJD chief Lalu Prasad Yadav took a jibe saying Modi has… pic.twitter.com/wLDdnvqgA3
— Press Trust of India (@PTI_News) March 5, 2024