राहुल गांधी रायबरेली से क्यों लड़ रहे चुनाव? कांग्रेस नेता ने रायबरेली आकर ही दिया जवाब
Rahul Gandhi Raebareli Rally Speech: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे फेज की वोटिंग के बीच राहुल गांधी जनसभा कर रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में चुनाव प्रचार किया और अपने संबोधन में रायबरेली से चुनाव लड़ने की वजह बताई। उन्होंने कि रायबरेली के साथ कांग्रेस का, गांधी परिवार का 100 साल पुराना रिश्ता है। यहां से मेरी मां सोनिया गांधी, दादी इंदिरा गांधी का कनेक्शन है। रायबरेली मेरी दोनों माताओं की कर्मभूमि है, इसलिए यहां चुनाव लड़ने आया हूं।
राहुल गांधी ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले जब मैं अपनी मां के साथ बैठा था, मैंने उनसे कहा कि मैंने एक वीडियो में कहा था कि मेरी दो मां हैं- सोनिया जी और इंदिरा जी, मेरी मां को यह पसंद नहीं था, लेकिन मैंने उन्हें समझाया कि मां ही होती है, जो बच्चे को रास्ता दिखाती है और उसकी रक्षा भी करती है। मेरी मां और इंदिरा जी दोनों ने मेरे लिए यह किया। इसलिए उन दोनों को नमन करते हुए और इंदिरा जी को श्रद्धांजलि देते हुए रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं।
#WATCH | Addressing a public rally in UP's Raebareli from where he is contesting Lok Sabha polls, Congress MP Rahul Gandhi says, "...Ours is a 100-year-old relationship with Raebareli. A few days ago when I was sitting with my mother, I told her that I said in a video that I have… pic.twitter.com/tyFd5K0DWG
— ANI (@ANI) May 13, 2024
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कई दावे किए
#WATCH | Addressing a public rally in UP's Raebareli, Congress MP Rahul Gandhi says, "...I promise that if Congress-INDIA alliance comes to power at the Centre, then my first job will be to waive off loans of poor farmers." pic.twitter.com/6icbSIHqyf
— ANI (@ANI) May 13, 2024