Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 सीटों पर होगी वोटिंग, देखें पूरी लिस्ट
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा के लिए देशभर के 21 राज्यों में आज पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया। चुनाव आयोग के अनुसार 102 सीटों पर कुल 69.96 फीसदी वोट पड़े हैं। बता दें 18 वीं लोकसभा के गठन के लिए देश में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण के दौरान कुल 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग होनी है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 सात चरण में पूरा होगा और 4 जून को मतगणना होगी।
Update at 1300 hrs : Polls are by and large peaceful across States/UTs
- Voters show great enthusiasm, as polling reaches halfway mark
- Substantial voter turnout reported in States/UTs as at 1300 hrs
Photos/video courtesy : CEOs/PIBshttps://t.co/LOz8TZT72p pic.twitter.com/e9xqhdsdPQ
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) April 19, 2024
28 मार्च को जारी किया गया था नोटिफिकेशन
लोकसभा चुनाव के साथ देश में चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं। पहले चरण अरुणाचल प्रदेश में 60 सीट और सिक्किम की 32 विधानसभा सीट के लिए वोटिंग संपन्न हुई। वहीं, आगे चौथे चरण में आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव होना निर्धारित है। जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के लोकसभा चुनावों के लिए 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया था। दूसरे चरण के लिए इन 13 राज्यों में नामांकन करने की लास्ट डेट 4 अप्रैल थी।
यहां देखें लिस्ट दूसरे चरण में किस राज्य में कितनी सीटों पर चुनाव
दूसरे चरण में केरल में सबसे ज्यादा 20 सीटों पर होगा मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार दूसरे चरण में केरल में सबसे अधिक 20 सीटों पर चुनाव होगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दूसरे चरण में जिन 13 राज्यों में चुनाव है वहां ईवीएम, सुरक्षा और अन्य संसाधनों को पूरा इंतजाम किया जा चुका है। बता दें दूसरे चरण में केरल के अलावा कर्नाटक में 14 सीटों, राजस्थान की 13, बिहार की 5 और छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर मतदान होना है।
Commission led by CEC Rajiv Kumar and ECs Gyanesh Kumar and Sukhbir Singh Sandhu monitoring the progress of polling in Phase 1 of #GeneralElections2024 at ECI Headquarters in Nirvachan Sadan today pic.twitter.com/rfnAHzCms4
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) April 19, 2024
UP की 8 सीटों पर 91 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
जानकारी के अनुसार दूसरे चरण में यूपी की गााजियाबााद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अमरोहा, मेरठ बागपत, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीट पर चुनाव होना है। जानकारी के अनुसार इन सीटों पर कुल 91 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। वहीं, बता दें कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो जाएगा। चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार लोकसभा में कुल 97 करोड़ मतदाता हैं। लोकसभा चुनाव में कुल 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।