'4 जून को भरपूर पानी पास रखना', चुनाव परिणाम को लेकर पीके ने आलोचकों को दिया करारा जवाब
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के 5 चरण पूरे हो चुके हैं और 2 चरण बाकी हैं। इसे लेकर अनुमानों-पूर्वानुमानों का दौर जारी है। बीते दिनों चुनावी रणनीतिकार और एक्टिविस्ट प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने भी इस चुनाव के परिणाम को लेकर अपनी ओर से भविष्यवाणी की थी। इसे लेकर आलोचकों ने सवाल उठाए थे। अब पीके ने आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है और कहा है कि 4 जून को पर्याप्त मात्रा में पानी अपने पास रखिएगा। बता दें कि 4 जून को ही चुनाव का रिजल्ट आएगा।
पीके ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा कि पानी पीना अच्छा होता है क्योंकि यह दिमाग और शरीर दोनों को हाइड्रेटेड रखता है। जो लोग इस चुनाव के परिणाम को लेकर मेरे पूर्वानुमान से परेशान हैं उन्हें 4 जून को अपने पास पर्याप्त मात्रा में पानी जरूर रखना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने 2 मई 2021 की तारीख और पश्चिम बंगाल को याद करने की सलाह भी दी। प्रशांत किशोर के अनुसार भाजपा इस बार अपने 2019 के आम चुनाव के परिणाम को दोहरा सकती है या फिर उससे आगे भी निकल सकती है।
कांग्रेस की सीटों पर क्या बोले पीके?
उन्होंने यह पोस्ट तब की जब उनके एक इंटरव्यू की एक क्लिप वायरल होने लगी थी। सोशल मीडिया यूजर्स पीके की पानी पीते हुए फोटो पोस्ट कर रहे थे और इसे 'मेल्टडाउन' बता रहे थे। इंटरव्यू के दौरान पीके ने कहा कि जहां तक मेरा ऑब्जर्वेशन और अनुभव है, मुझे लगता है कि भाजपा की सीटों की संख्या 2019 से कम नहीं होगी। मैं समझता हूं कि भाजपा की सीटें ज्यादा तो हो सकती हैं लेकिन कम नहीं होने वालीं। उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस की सीटें इस चुनाव में तीन अंकों तक नहीं पहुंचने वाली हैं।
प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति क्या होगी यह मैं नहीं जानता लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह 100 सीटें जीत पाएगी। क्योंकि अगर कांग्रेस के 100 सीटें मिलती हैं तो भाजपा को 300 नहीं मिलेंगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान आगामी 25 मई को होने वाला है। इसके बाद 1 जून को सातवें और अंतिम चरण का मतदान होगा। बता दें कि 4 जून को मतगणना की जाएगी और इसी दिन परिणाम भी सामने आ जाएगा और यह स्पष्ट हो जाएगा कि इस बार केंद्र में किसकी सरकार बनेगी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की सातों सीटों का कुछ ऐसा है समीकरण; देखें पूरा Analysis
ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने 200 पार का केक काटा, सहनी बोले- क्यों मिर्ची लगवाते हो?
ये भी पढ़ें: बीच चुनाव सपा को संजीवनी, राजा भैया ने अखिलेश को दिया समर्थन