IND vs AUS: बार-बार एक ही गलती, सबक नहीं सीख रहे विराट, हेजलवुड ने किया काम तमाम
Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत हो गई है। पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। पिच को देखते हुए यह एकदम सही फैसला था। हालांकि कंगारू गेंदबाजों ने जल्दी ही लय पकड़ते हुए टीम इंडिया को एक के बाद एक झटके देने शुरू कर दिए। देखते-देखते टीम इंडिया ने 59 रनों पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए। भारत की ओर से आउट होने वाले बल्लेबाजों में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का भी नाम शामिल है, जो सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए।
एक ही गलती बार-बार कर रहे विराट
प्रैक्टिस मैच में अच्छे प्रदर्शन के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि विराट पर्थ में कंगारू टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन उन्होंने फिर से निराश किया। देवदत्त पडीक्कल के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए कोहली ने शुरू में संभलकर खेलने की कोशिश की। गेंद की स्विंग खत्म करने के लिए विराट ने क्रीज से काफी बाहर खड़े होकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि ऐसा करना विराट को जल्दी भारी पड़ गया।
यह भी पढ़ें: Ind vs Aus: टॉस जीतते ही टीम इंडिया को मिली गुड न्यूज, ऑस्ट्रेलिया टीम के छूटे पसीने!
पुजारा ने बताई विराट की गलती
उन्होंने कुछ समय बाद ही फिर से बाहर जाती गेंद को छेड़ा और तुरंत ही इसका खामियाजा भी भुगता। विराट को लेकर कमेंट्री कर रहे चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि उन्होंने क्रीज से बाहर बैटिंग करके गलती कर दी। उन्होंने कहा कि किसी भी बल्लेबाज के लिए क्रीज के अंदर रहना ज्यादा जरूरी है, ताकि बाउंस से खुद को बचाया जा सके।
हेजलवुड का 10वीं बार शिकार बने विराट
विराट मैच में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की शॉर्ट पिच गेंद को छेड़ने की कोशिश में स्लिप में कैच आउट हो गए। उनका कैच उस्मान ख्वाजा ने लिया। टेस्ट क्रिकेट में यह 10वीं मर्तबा है, जब हेजलवुड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली को आउट किया है। इसके साथ ही हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट किया है। उनसे पहले इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और मोईन अली भी विराट को 10-10 बार आउट कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 की तारीख का हो गया ऐलान, इस दिन शुरू होगी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग