देश में आज से 39 रुपये महंगा हुआ LPG सिलेंडर, दिल्ली से मुंबई तक यहां देखें नई कीमतें
LPG Price Hike: ऑयल कंपनियों ने शनिवार को 19 किलो वाले काॅमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए। संशोधित दरों के अनुसार कीमतों में आज से 39 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में अब दिल्ली में 1 सितंबर से 19 किलो वाला काॅमर्शियल गैस सिलेंडर 1691.50 रुपये में मिलेगा। हालांकि कंपनियों ने 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।
नई दरों के अनुसार आज से काॅमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 39 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। अब दिल्ली में 19 किलो वाले काॅमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1691.50 रुपये हो गई। IOCL की वेबसाइट के अनुसार काॅमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी 1 सितंबर से लागू हो गई है। वहीं मुंबई में इसकी कीमत 1644 रुपये हो गई है। इससे पहले मुंबई में यह सिलेंडर 1605 रुपये में मिलता था।
ये भी पढ़ेंः Kolkata Case : ‘ट्रेनी डॉक्टर का परिवार हाउस अरेस्ट’, कांग्रेस नेता का दावा- पुलिस ने दिया था पैसों का लालच
अगस्त में 8.50 रुपये की हुई थी बढ़ोतरी
कोलकाता में इस सिलेंडर की कीमत 1764.50 से बढ़कर 1802.50 रुपये हो गई है। जबकि चेन्नई में अब ये सिलेंडर 1855 रुपये में मिलेगा। पहले चेन्नई में 19 किलो वाला सिलेंडर 1817 रुपये में बिकता था। बता दें कि इससे पहले अगस्त में एलपीजी गैस के दामों में बढ़ोतरी की गई थी। उस समय कंपनियों ने 8.50 रुपये बढ़ाए थे लेकिन इस बार सीधे 39 रुपये की बढ़ा दिए हैं। इससे पहले जुलाई में कंपनियों ने 19 किलो वाले गैस सिलेंडर के दाम 30 रुपये तक कम किए थे। दिल्ली में इसकी कीमत 1646 रुपये हो गई थी।
ये भी पढ़ेंः पड़ोसी देश नेपाल में भी घर वापसी, एक साथ 2000 लोगों ने अपनाया सनातन धर्म