whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Katra Expressway: वैष्णो देवी के भक्तों के लिए गुड न्यूज, जानें नए एक्सप्रेसवे पर कितना लगेगा टोल टैक्स?

Delhi Amritsar Katra Expressway: हरियाणा में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे शुरू हो गया है। इस पर बने टोल बैरियर पर वसूले जाने वाले टोल टैक्स की दरें भी जारी हो गई हैं। आइए जानते हैं कि हरियाणा से गुजरने वाले एक्सप्रेसवे पर लोगों को कितना टोल टैक्स देना होगा?
11:31 AM Dec 24, 2024 IST | Khushbu Goyal
delhi katra expressway  वैष्णो देवी के भक्तों के लिए गुड न्यूज  जानें नए एक्सप्रेसवे पर कितना लगेगा टोल टैक्स
Delhi Amritsar Katra Expressway

Delhi Katra Expressway Haryana Section Opened: मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए गुड न्यूज है। दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे अब हरियाणा में भी चालू हो गया है। लोग अब हरियाणा से होते हुए भी जम्मू कश्मीर जा सकेंगे। वहीं एक्सप्रेसवे पर हरियाणा में पड़ने वाले टोल बैरियर पर वसूले जाने वाले टोल टैक्स की दरें भी जारी कर दी गई है।

Advertisement

वहीं जब एक्सप्रेसवे पूरी तरह से चालू हो जाएगा तो इससे लोगों को फायदा होगा, क्योंकि यह एक्सप्रेसवे कटरा और वैष्णो देवी मंदिर तक पहुंचने का सबसे आसान रास्ता होगा। हरियाणा में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा नवंबर 2024 में ही जनता के लिए चालू हो गया था, लेकिन टोल की दरें अब लागू की गई हैं।

यह भी पढ़ें:692000KM रफ्तार, 980 डिग्री तापमान सहने की क्षमता; आज सूर्य के बेहद करीब से गुजरी से यह चीज

Advertisement

एक्सप्रेसवे के बारे में खास बातें

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे की लंबाई 669 किलोमीटर है और यह 4 लेन एक्सप्रेसवे है। यह दिल्ली को जम्मू कश्मीर और मां वैष्णो देवी तीर्थस्थल से सीधे जोड़ेगा और यह अमृतसर से होकर गुजरेगा। दिल्ली के पास बहादुरगढ़ सीमा से शुरू होकर एक्सप्रेसवे हरियाणा और पंजाब होते हुए जम्मू कश्मीर तक जाएगा। लोगों के लिए अब तक 135 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे खुल चुका है।

Advertisement

एक्सप्रेसवे के खोले गए हिस्सों में बने टोल बैरियर पर टोल की वसूली प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। हरियाणा में एक्सप्रेसवे कुंडली, मानेसर और पलवल से होते हुए पंजाब बॉर्डर तक जाएगा। पंजाब में करीब 261 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का निर्माणा होना बाकी है। वहीं एक्सप्रेसवे बनने के बाद वैष्णो देवी की यात्रा का समय 14 घंटे से घटकर 6 घंटे हो जाएगा। दिल्ली-अमृतसर की दूरी 405 किलोमीटर (252 मील) हो जाएगी और यात्रा 8 घंटे से घटकर 4 घंटे की होगी।

यह भी पढ़ें:मनाली में फंसे 1000 से ज्यादा वाहन, क्रिसमस-न्यू ईयर मनाने जाएं तो जरा संभलकर, पढ़ें IMD का अलर्ट

हरियाणा में एक्सप्रेसवे पर टोल दरें

हरियाणा में कुंडली-मानेसर-पलवल-कैथल में बने दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों को एकतरफा यात्रा के लिए 240 रुपये और दोनों तरफ की यात्रा के लिए 360 रुपये शुल्क देना होगा। लाइट वेट कमर्शियल व्हीकल्स को एक तरफ के 385 रुपये और दोनों तरफ के 580 रुपये देने होंगे।

डबल एक्सल वाली बसों और ट्रकों के लिए एक तरफ का किराया 805 रुपये और दोनों तरफ का किराया 1210 रुपये होगा। ट्रिपल एक्सल वाले वाहनों के लिए एक तरफ का शुल्क 880 रुपये और दोनों तरफ का शुल्क 1310 रुपये है। होगा।

यह भी पढ़ें:संभल में 250 फीट गहरी बावड़ी! धरती फिर उगल रही पुराना इतिहास, जानें अब तक क्या कुछ मिल चुका?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो