500 शिवलिंग से बनाई अद्भुत तस्वीर, बिस्कुट से किया मंदिर का निर्माण; महाशिवरात्रि पर सैंड आर्टिस्टों का दिखा कमाल
Mahashivratri 2024: आज महाशिवरात्रि है। इस मौके पर देशभर के शिवालयों और मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ जुटी हुई है। अपने आराध्य देव पर जल चढ़ाने और उनका दर्शन करने के लिए भक्त लालायित हैं। हर तरह 'बम बम भोले', 'हर हर महादेव' और 'ओम नम: शिवाय' के जयकारे सुनाई दे रहे हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर महाकालेश्वर मंदिर तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
महाकालेश्वर मंदिर में जुटी भारी भीड़
महाकालेश्वर मंदिर मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित है। महाशिवरात्रि पर भगवान महाकाल की भव्य पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान की गई भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है।
#WATCH | Madhya Pradesh: 'Bhasma Aarti' performed at Shree Mahakaleshwar Temple in Ujjain, on the occasion of #Mahashivratri pic.twitter.com/vUrsua7zJs
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 7, 2024
सैंड आर्टिस्ट ने 500 शिवलिंगों से बनाई भगवान शिव की कलाकृति
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने महाशिवरात्रि के मौके पर रेत पर भगवान शिव की कलाकृति बनाई है। इस दौरान उन्होंने 500 शिवलिंगों का इस्तेमाल किया। इसका वीडियो भी सामने आया है।
#WATCH ओडिशा: रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी में 500 'शिवलिंग' से भगवान शिव की रेत से कलाकृति बनाई। pic.twitter.com/V1CTG6ONWC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
बिस्कुट से बनाया भगवान केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति
यूपी के प्रयागराज जिले में सैंड आर्टिस्ट ने बिस्कुट का इस्तेमाल करके केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति बनाई है। इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट अजय गुप्ता ने बताया कि पिछले साल हमने 1,111 बिस्कुट से एक शिवलिंग बनाया था। उसके बाद हमारे मन में यह विचार आया कि एक मंदिर भी बनाया जाना चाहिए।
#WATCH | Ajay Gupta, International Sand Artist says, " We have made a replica of Kedarnath temple using biscuits...last year we made a Shivling with 1,111 biscuits so after that we had this thought that a temple should also be made..." https://t.co/XoMmGGKIlo pic.twitter.com/QEFq9s9goo
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 7, 2024
नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में जुटी भक्तों की भीड़
महाराष्ट्र के नासिक में स्थित त्र्यंबकेश्वर मंदिर में भक्तों की सुबह से ही काफी भीड़ देखने को मिली। अभी भी लोग लाइनों में लगे हुए हैं। त्र्यंबकेश्वर मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों से एक हैं।
#WATCH | Maharashtra: Devotees throng Trimbakeshwar temple in Nashik, on the occasion of #Mahashivratri pic.twitter.com/O0O0qmr1W4
— ANI (@ANI) March 8, 2024
अमृतसर में शिवालय में लगी लंबी लाइन
पंजाब के अमृतसर में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवाला बाग भाईयां मंदिर में सुबह-सुबह भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली। लोग भगवान शिव का दर्शन करने के लिए उत्सुक दिखे।
#WATCH | Amritsar, Punjab: Long queue of devotees, early in the morning, at Shivala Bagh Bhaiyaan temple, on the occasion of #Mahashivratri pic.twitter.com/EUkLqKvtQH
— ANI (@ANI) March 8, 2024
शिवमूर्ति मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
दिल्ली के महिपालपुर में शिव मूर्ति मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान लंबी लाइनें देखने को मिलीं। भक्तों में भगवान शिव को जल चढ़ाने को लेकर काफी उत्साह है।
#WATCH | Delhi: Devotees throng Shiv Murti temple in Mahipalpur, on the occasion of #Mahashivratri pic.twitter.com/okFx7whXEM
— ANI (@ANI) March 8, 2024
काशी विश्वनाथ मंदिर में की गई विशेष आरती
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष आरती की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर के बाहर लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं।
Uttar Pradesh: Aarti performed at Kashi Vishwanath temple in Varanasi on the occasion of #Mahashivratri pic.twitter.com/YdEZ3HqHPs
— ANI (@ANI) March 8, 2024
संगम में लोगों ने लगाई डुबकी
महाशिवरात्रि के मौके पर लोगों ने प्रयागराज स्थित संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने 'हर हर महादेव' के जयकारे भी लगाए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना भी की।
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: Devotees take a holy dip at Sangam on the occasion of #Mahashivratri. pic.twitter.com/hCBdjLQhPe
— ANI (@ANI) March 8, 2024
यह भी पढ़ें: Mahashivratri Wishes: काल, महाकाल, लोक, त्रिलोक भी हो तुम… इन 10 संदेशों से दें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
नागेश्वर नाथ मंदिर में जुटे हजारों श्रद्धालु
अयोध्या के नागेश्वर नाथ मंदिर में भगवान शिव को जल चढ़ाने को लेकर श्रद्धालु काफी उत्सुक दिखाई दिए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग जल चढ़ाने के लिए दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh: Devotees offer prayers at Nageshwar Nath Temple in Ayodhya on the occasion of #Mahashivratri pic.twitter.com/Fh8DTnqHCz
— ANI (@ANI) March 8, 2024
महाशिवरात्रि कब मनाई जाती है?
महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है। माना जाता है कि इस दिन से ही सृष्टि का प्रारंभ हुआ था। महाशिवरात्रि पर लोग भगवान शिव पर जल, बेल-पत्र और धतूर चढ़ाते हैं। कुछ लोग रुद्राभिषेक भी करते हैं। इस दिन पवित्र नदियों में लोग स्नान करते हैं और भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हुए उनसे आशीर्वाद मांगते हैं।
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर 12 राशियों में से 5 राशि पर होंगे शिव जी मेहरबान! बनेंगे हर बिगड़े काम