whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

सरकारी बंगला नहीं खाली करना चाहतीं महुआ मोइत्रा, दिल्ली हाईकोर्ट में नोटिस को दी चुनौती

Mahua Moitra on eviction order: TMC नेता महुआ मोइत्रा को तुरंत बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया गया है, जिसके खिलाफ उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
05:00 PM Jan 18, 2024 IST | Achyut Kumar
सरकारी बंगला नहीं खाली करना चाहतीं महुआ मोइत्रा  दिल्ली हाईकोर्ट में नोटिस को दी चुनौती
टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने सरकारी बंगला खाली करने के नोटिस को दिल्ली हाईकोर्ट में दी चुनौती (फोटो-इंस्टाग्राम)

Mahua Moitra on eviction order: तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकारी बंगला खाली करने के नोटिस को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में चुनौती दी है। इस याचिका पर शीघ्र ही न्यायमूर्ति गिरीश कठपालिया सुनवाई करेंगे। यह सरकारी बंगला महुआ को तब आवंटित किया गया था, जब वह सांसद थीं। अब वे सांसद नहीं हैं तो बंगला को खाली करने के लिए संपदा निदेशालय ने उन्हें नोटिस जारी किया है।

16 जनवरी को फिर जारी किया गया नोटिस

इससे पहले, बंगला खाली करने को लेकर शहरी विकास मंत्रालय ने  11 जनवरी को महुआ मोइत्रा को दूसरा नोटिस भेजा था। इस नोटिस का जवाब देने के लिए उनको 16 जनवरी तक का समय दिया गया था, जोकि अब खत्म हो गया है। इसके बाद उन्हें मंगलवार को संपदा निदेशालय ने तुरंत बंगला खाली करने का नोटिस दिया।

एथिक्स कमेटी पर लगाए आरोप

दूसरी तरफ, महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी पर हर नियम तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जिसका कोई अस्तित्व ही नहीं है। वहीं, एथिक्स कमेटी की जांच से पता चलता है कि महुआ ने 2019 से लेकर 2023 तक चार बार यूएई का दौरा किया था। इस दौरान उनके लॉगिन को कई बार एक्सेस किया गया था।

यह भी पढ़ें: करोड़ों की नौकरी ठुकराई, एक गलती से लोकसभा सदस्यता गंवाई, कौन हैं Mahua Moitra?

पिछले साल लोकसभा से किया गया निष्कासित

महुआ मोइत्रा को पिछले साल 8 दिसंबर को लोकसभा से निष्कासित किया गया था। उन पर उपहार और पैसे लेने के बदले जानकारी देने का आरोप लगाया गया था। संसद की एथिक्स कमेटी ने उन्हें अनैतिक आचरण का दोषी पाया, जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई।

यह भी पढ़ें: Cash for Query Case: पहले भी हुआ था एक कांड, 11 लोकसभा सदस्यों पर गिरी थी Ethics Committee की गाज

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो