whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mamata Banerjee की तैयारी पूरी, इस दिन जारी कर सकती हैं लोकसभा चुनावों के लिए 42 उम्मीदवारों की लिस्ट 

Mamata banerjee: 10 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में टीएमसी की एक बड़ी रैली है। इस रैली में पार्टी अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी। रैली में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी समेत सभी वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे। इसे लेकर ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी किया है।
03:48 PM Mar 08, 2024 IST | Amit Kasana
mamata banerjee की तैयारी पूरी  इस दिन जारी कर सकती हैं लोकसभा चुनावों के लिए 42 उम्मीदवारों की लिस्ट 
10 मार्च की रैली की तैयारियां होते हुए

Mamata banerjee: तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी आगामी 10 मार्च को वेस्ट बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए अपने पार्टी प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती हैं। सूत्रों के अनुसार पार्टी ने इसके लिए नाम फाइनल कर लिए हैं, अब केवल औपचारिक रूप से इनका ऐलान किया जाना बाकी है। दरअसल रविवार को (10 मार्च) कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में टीएमसी की एक बड़ी रैली है। इस रैली में पार्टी अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी।

Advertisement

रणनीति तैयार की जा रही

रैली से पहले पूरे कोलकाता में जगह-जगह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के पोस्टर लगाए गए हैं। बता दें सीएम के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी रैली में शामिल होंगे। रैली से पहले स्थानीय स्तर पर टीएमसी सांसद, विधायक और स्थानीय निकाय पदाधिकारी अपने एरिया में बैठकें कर रहे हैं। इन बैठकों में रैली को सफल बनाने पर रणनीति तैयार की जा रही है।

Advertisement

संदेशखाली हिंसा रहेगी चुनावों में मुद्दा

यहां बता दें कि पश्चिम बंगाल के दूरदराज से आने वाले टीएमसी कार्यकर्ता इस रैली में शामिल होने के लिए हावड़ा सियालदह स्टेशन पहुंचने लगे हैं। टीएमसी की यह रैली उस समय हो रही है जब पश्चिम बंगाल में संदेशखाली मामले में टीएमसी और बीजेपी पार्टी कार्यकर्ता एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनावों में संदेशखाली हिंसा बड़ा मुद्दा रहेगी।

Advertisement

सीएम ने वीडियो जारी कर की अपील 

6 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेशखाली महिलाओं के पक्ष में बयान आने पर पहले से ही पश्चिम बंगाल का सियासी पारा बढ़ा हुआ है। टीएमसी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार इस रैली में पार्टी के करीब 25 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता पहुंचने का अनुमान है। सीएम ममता बनर्जी ने वीडियो जारी कर टीएमसी कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में इस रैली में शामिल होने की अपील की है।

आमजन को सीएम का संदेश

सीएम ममता बनर्जी  ने X पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि बंगाल के धैर्य और शिष्टाचार को उसकी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को ब्रिगेड ग्राउंड में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। उन्होंने आम लोगों को संदेश देते हुए कहा कि बंगाल के सुरक्षित भविष्य के लिए लोग आगे आकर इस जन आंदोलन से जुड़ें।

इनपुट मनोज पांडेय 

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो