Mamata Banerjee की तैयारी पूरी, इस दिन जारी कर सकती हैं लोकसभा चुनावों के लिए 42 उम्मीदवारों की लिस्ट
Mamata banerjee: तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी आगामी 10 मार्च को वेस्ट बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए अपने पार्टी प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती हैं। सूत्रों के अनुसार पार्टी ने इसके लिए नाम फाइनल कर लिए हैं, अब केवल औपचारिक रूप से इनका ऐलान किया जाना बाकी है। दरअसल रविवार को (10 मार्च) कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में टीएमसी की एक बड़ी रैली है। इस रैली में पार्टी अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी।
रणनीति तैयार की जा रही
रैली से पहले पूरे कोलकाता में जगह-जगह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के पोस्टर लगाए गए हैं। बता दें सीएम के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी रैली में शामिल होंगे। रैली से पहले स्थानीय स्तर पर टीएमसी सांसद, विधायक और स्थानीय निकाय पदाधिकारी अपने एरिया में बैठकें कर रहे हैं। इन बैठकों में रैली को सफल बनाने पर रणनीति तैयार की जा रही है।
संदेशखाली हिंसा रहेगी चुनावों में मुद्दा
यहां बता दें कि पश्चिम बंगाल के दूरदराज से आने वाले टीएमसी कार्यकर्ता इस रैली में शामिल होने के लिए हावड़ा सियालदह स्टेशन पहुंचने लगे हैं। टीएमसी की यह रैली उस समय हो रही है जब पश्चिम बंगाल में संदेशखाली मामले में टीएमसी और बीजेपी पार्टी कार्यकर्ता एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनावों में संदेशखाली हिंसा बड़ा मुद्दा रहेगी।
सीएम ने वीडियो जारी कर की अपील
6 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेशखाली महिलाओं के पक्ष में बयान आने पर पहले से ही पश्चिम बंगाल का सियासी पारा बढ़ा हुआ है। टीएमसी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार इस रैली में पार्टी के करीब 25 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता पहुंचने का अनुमान है। सीएम ममता बनर्जी ने वीडियो जारी कर टीएमसी कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में इस रैली में शामिल होने की अपील की है।
आमजन को सीएम का संदेश
सीएम ममता बनर्जी ने X पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि बंगाल के धैर्य और शिष्टाचार को उसकी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को ब्रिगेड ग्राउंड में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। उन्होंने आम लोगों को संदेश देते हुए कहा कि बंगाल के सुरक्षित भविष्य के लिए लोग आगे आकर इस जन आंदोलन से जुड़ें।
इनपुट मनोज पांडेय