मतदान से 2 दिन पहले मणिपुर में 3 धमाके, पुल को पहुंचा नुकसान, हाई अलर्ट पर सुरक्षा बल
Blasts In Manipur : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से 2 दिन पहले मणिपुर में 3 धमाके हुए हैं। मंगलवार और बुधवार के बीच की रात को हुए इन धमाकों से कांगपोकपी जिले में स्थित एक पुल को नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट्स के अनुसार घटना में किसी की जान जाने या चोटिल होने की जानकारी नहीं है। लेकिन, यह नेशनल हाईवे-2 पर ट्रैफिक मूवमेंट को प्रभावित करेगा जो इंफाल को नगालैंड में स्थित दीमापुर से जोड़ता है। घटना के बाद से सुरक्षा बल अलर्ट हो गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है।
Three explosions occur on a bridge near Saparmeina in Kangpokpi district, Manipur, around 1.15 am today.
An official said that no injuries reported but the explosion is bound to affect traffic on National Highway-2, an arterial road for supplying essentials to valley areas.— Vijaita Singh (@vijaita) April 24, 2024
सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार यह घटना रात करीब 1.15 बजे जिले के सपोरमीना इलाके के पास हुई थी। इन धमाकों की अभी तक किसी ग्रुप ने जिम्मेदारी नहीं ली है। मामले की जांच की जा रही है। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल समेत आस-पास के इलाकों में पड़ताल की है। इसके अलावा अन्य पुलों पर भी खोजबीन की जा रही है।
पहले चरण के मतदान के दौरान हुई थी हिंसा
बता दें कि पहले चरण के मतदान के दौरान 19 अप्रैल को मणिपुर में हिंसा हुई थी। गोलीबारी हुई थी और कई ईवीएम नष्ट कर दी गई थीं। इसके चलते राज्य के 11 पोलिंग स्टेशन पर 22 अप्रैल को फिर से मतदान कराया गया था। उसके बाद से ही इंफाल वेस्ट और कांगपोकपी जिले की सीमा पर इस तरह की घटनाएं होती आ रही हैं।
ये भी पढ़ें: दूसरे चरण की वोटिंग में कौन किस पर पड़ेगा भारी, समझें 5 पॉइंट
ये भी पढ़ें: कौन हैं मुकेश दलाल? लोकसभा चुनाव 2024 के पहले BJP सांसद
ये भी पढ़ें: भाजपा के लिए राजस्थान में किस तरह चुनौती बन गया ये निर्दलीय?